अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जमुई : विद्यालयों में ठहरे प्रवासी का हाल देखने पहुंचे तो सरकारी तंत्र खोखला दिखी, ऐसी व्यवस्था को देख काफी दुःखी हूँ:-जीतझिंगोई सरपंच

जमुई/डाॅ कुंज बिहारी, खैरा-अपने पंचायत के मजदूर प्रवासी भाई का आया काल पर उन्होंने कहा रात भर अकेले रहने व व्यवस्था न मिलने के कारण सो नही सका मैं उनकी दर्द सुनकर गया।जो पाया वो आपके समक्ष विडियो रख रहा हूँ।मैं एक पंचायत जनप्रतिनिधि हूँ अपने पंचायत का सरपंच हूँ तो इसका मतलब ये नहीं कि सरकार की खामियों को स्पष्ट रूप से न रख सकूं।खैरा प्रखंड के जीत झिंगोई पंचायत में आए प्रवासियों के ठहराव के लिए तनिक मात्र भी सुविधा नहीं देखा।पंचायत की जनता तो हमसबों से ही सहयोग की अपेक्षा रखती है परंतु प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी द्वारा तनिक मात्र सुविधा मेरे पंचायत में नहीं आया।पंचायत स्तर पर भी सुविधा उपलब्ध नहीं है जो कि जिला धिकारी महोदय द्वारा अखवारों के माध्यम से प्रवासी के लिए कई सुविधा करने को कहा परंतु सड़क मार्ग से आए प्रवासी को सुविधा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।एक प्रवासी गाजियाबाद से श्रमृक ट्रेन से आया लेकिन उन्हें भी अब सुविधा नहीं मिला।हरदीमोह में 10प्रवासी सुरत से आया वो भी नवनिर्मित एक मकान से दरी पर जीने को मजबूर हो रहा है एसे कई मजदूर अन्य राज्यों से आए जिन्हें सुविधा नहीं मिलने का कारण घर चला गया।जब सरकार द्वारा व्यवस्था का पदाधिकारियों को निर्देश प्राप्त कराया जा रहा है तब भी क्यों न प्रखंड स्तर के पदाधिकारी सड़क मार्ग से आए लोगों को व्यवस्था मुहैया कराने में नकाम पेश हो रहें है।साहब आप लोग पदाधिकारी है हम जनप्रतिनिधि हैं क्या जबाब दें जनता को व्यवस्था पर प्रश्न करने का ? साहब क्या हुआ पंचायत स्तर का पंचम वित की राशि का अभी तक माननीय मुखिया के खाते से निकासी न हो सकी न ही पंचायत स्तर पर सुविधा ? एक ओर संक्रमण रोकने को लेकर मजदूरों को पंचायत स्तर पर रहने की बात करते हैं और विद्यालय में व्यवस्था में विफल दिखते ? जब तक जनप्रतिनिधि को आप व्यवस्था मुहैया नहीं कराएगे तो कैसे उनतक लाभ मिलेगा।बहुत मजबूर होकर मैं ये पोस्ट कर अपील कर हूँ माननीय जिलाधिकारी महोदय से कि हम सभी सरपंचो का मजाक उड़ाया न जाय जनता हमसबों पर आश्रित है मिलने वाली लाभ पंचायत स्तर के प्रवासी तक अविलम्ब करने का कष्ट करें।प्रवासी के लिए न कोई गार्ड की तैनाती हु न सोने और खाने पीने का।आपका पत्र जब जारी होता है तो बहुत खुश होता हूँ कि अब हमसबों को अपने पंचायत वासियों को सेवा करने का मौका मिला पंरतु प्रखंड तक सिमित है।पत्र महिनों पूर्व निर्गत हुआ लेकिन अभी तक पंचायत स्तर पर न सेनेट्राइज साबुन मिला न मास्क।हम सबों को पंचायत की जनता के पास जाना होता क्या जबाब देंगे जिला स्तर का निर्देश पर मुखिया सरपंच के साथ बैठक होने का निर्देश मिला मेरे प्रखंड में बैठक तक नहीं हुई।जांच से लेकर सुविधा हेतू प्रखंड स्तर के पदाधिकारीयो को फोन करते करते थक गया पंरतु प्रवासीयों के व्यवस्था के लिए सुविधा नहीं सकी सिर्फ आश्वासन मिलता रहा।मजदूरों की पीड़ा सुन परेशान हूं प्रवासी आने की दिन रात सूचना मिलता है पर कहाँ रहने कहू ये हिम्मत नहीं जुटा पाता हूँ अपेक्षा है श्री मान से व्यवस्था कराने की कृपा अवश्य करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button