जमशेदपुर ,श्री श्री विश्वकर्मा पूजा की बैनर तले 19 सितंबर 2023 को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।…
तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर ट्रक एवं ट्रेलर ओनर एसोसिएशन के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री विश्वकर्मा पूजा की बैनर तले 19 सितंबर 2023 को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अजय कुमार सिंह जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी माननीय अध्यक्ष जसवीर जी और पूरे संगठन के द्वारा धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा पाठ संपन्न हुआ ।
जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि 19 सितंबर को जमशेदपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में भोजपुरी कलाकार विशाल जी , अनुपमा यादव जी , इशरत जहां जी संध्या 7 बजे से अपने संगीत से मनमोहक बनाएंगे।
जानकारी देते हुए अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर कार्यक्रम को सफल बनाएं । कार्यक्रम में हर वर्ग के लोगो को आमंत्रित करते हुए उन्होंने कहा कि चाहे वह प्रसानिक पदाधिकारी, राजनीतिक व्यक्ति, सामाजिक व्यक्ति, आम जनता सभी लोगों को कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की कामना की ।
यह कार्यक्रम विश्वकर्मा पूजा के बैनर तले और जमशेदपुर ट्रक एवं ट्रेलर ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष जसवीर जी , अजय कुमार सिंह,तपस्या जी , बिट्टू जी तथा कमिटी के तमाम लोगों ने आयोजन को सफ़ल बनाने में योगदान रहा है ।