अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूर्णिया : एक युवती को कॉल करके परेशान करना एक युवक को पड़ा मंहगा..

https://youtu.be/dZNdx9MRMlA

रस्सी में बांधा हुआ युवक एवं लाठी से पिटाई करते पूर्व मुखिया मुनमुन मेहता।

पूर्णिया/धर्मेन्द्र सिंह, धमदाहा एक युवती को मोबाइल पर कॉल करके परेशान करना एक युवक को मंहगा पड़ गया एवं जबरन लड़की से मिलने उसके घर पहुंचने के बाद युवती के परिजनों एवं अन्य ग्रामीणों ने उसके हाथ पैर को बांधकर उसे जमकर पीटा, घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के दमगाडा गांव में करीब 10 दिन पूर्व की बताई जा रही है।एवं अब उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें साफ साफ नजर आ रहा है कि उस युवक को किस तरह से हाथ पैर बांधकर स्थानीय नेताओ के द्वारा बेरहमी से पीटा जा रहा है।एवं इसमें दमगाडा पंचायत के पूर्व मुखिया मुनमुन मेहता लाठी डंडों से उस मनचले की पिटाई कर रहे हैं, जिस युवक को हाथ पैर बाँधकर पीटा जा रहा है वह युवक धमदाहा थाने के नीरपुर गांव के एक सरकारी शिक्षक का पुत्र है, एवं उस पर आरोप है कि उसने उस युवती को पिछले कई महीनों से परेशान कर रखा था, जिसके बाद जब 10 दिन पूर्व वह उस युवती से मिलने की तमन्ना लिए उसके घर पहुंचा तो वहां उसे बांधकर लाठी डंडों से पीटा गया बाद में उस युवक के परिजनों को बुलाकर पंचायत कर परिजनों से जुर्माने के नाम पर मोटी राशि वसूलकर मामले को रफा दफा कर दिया गया, वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर धमदाहा थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि थाने में इस घटना से संबंधित किसी प्रकार की लिखित या मौखिक शिकायत दर्ज नही करवाया गया है, वायरल वीडियो की जांचकर मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!