ग्रैंड ऑडिशन इमपावर मिस्टर & मिस बिहार ,द्वितीय संस्करण का हुआ ऑडिशन।..
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, ::ग्लैक्सी स्टूडियो मे इमपावर मिस्टर बिहार, मिसेस बिहार एवम मिस बिहार 2024 का ऑडिशन पटना के गोला रोड स्थित ग्लैम में रविवार को हुआ, जिसमे बिहार के अनेक जिलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बिहार के मुजफ्फरपुर, कटिहार, सहरसा, भोजपुर, गया सहित अनेक जिलों से प्रतिभागियों ने भाग किया। शो का निर्देशन डॉ रोहिणी झा ने की। जुरी में डॉ आर के गुप्ता, चर्म रोग विशेषज्ञ, प्रोफ़ेसर समर रियाज सेंट जेवियर कालेज आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी एवम आस्था सिंह फैशन डिजाइनर ग्लैम ग्लैक्सी स्टूडियो थे ।
द्वितीय संस्करण के ऑडिशन मे लगभग 40-50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। ऑडिशन के मुख्य जूरी डॉ आर के गुप्ता ने कार्यक्रम की सफलता के लिए डॉ रोहिणी झा की प्रशंसा करते हुए ग्रैंड फीनाले के लिए अपनी अग्रिम शुभकामनायें दी।
———