अपराधताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूर्णिया : डगरुआ थाना अंतर्गत नशा के विरुद्ध की गयी बड़ी कार्रवाई, 90 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

पुर्णिया पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि..

गिरफ्तारी:

  • महफूज आलम पिता-मो० समीर सा०-तेलनिया रहिका वार्ड न०-03
  • राजू यादव पिता-स्व० सुंदर लाल यादव सा०-एकहारा
  • अरविंद कुमार पिता-ब्रह्मदेव सिंह सा०-विश्वासपुर वार्ड नंबर-08
  • राहुल कुमार पिता-अरविंद कुमार सिंह सा०-विश्वासपुर वार्ड नंबर-08 सभी थाना डगरूआ जिला पूर्णिया

बरामदगी:

  • स्मैक-90 ग्राम।
  • वोलक्स वैगन वेंटो कार रजि० न०-WB 06F 9197
  • रुपया कुल-₹55080
  • मोटरसाइकिल-02
  • मोबाइल-03

पुर्णिया, 31 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक, आमिर जावेद द्वारा जिले के सभी थानाध्यक्ष, ओ०पी० अध्यक्षों को देशी, विदेशी शराब अन्य नशीले पदार्थ की बरामदगी, तस्करों अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सघन वाहन चेकिंग एवं छापेमारी करने का सख्त निर्देश दिया गया है। दिए गए निर्देश के आलोक में बुधवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि डगरूआ थाना अंतर्गत विश्वासपुर गांव में कुछ लोग बंगाल से स्मैक लाकर पूर्णिया क्षेत्र में खरीद बिक्री का कार्य करते हैं। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बायसी आदित्य कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष डगरुआ रामचंद्र मंडल, एएसआई अशोक कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी के सहयोग से विश्वासपूर गांव में घेराबंदी करते हुए चिन्हित स्थान पर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में अरविंद कुमार के घर से स्मैक एवं चार पहिया वाहन बरामद किया गया। बाद में इनकी निशानदेही पर तेलनिया रहिका गांव से महफूज आलम को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से भी स्मैक, मोटरसाइकिल एवं रुपया बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि उन लोगों का एक संगठित गैंग है, जो सभी पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से, स्मैक शराब इत्यादि नशीली पदार्थ पूर्णिया क्षेत्र में लाकर खरीद बिक्री का कारोबार करते हैं। विधि-सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुये सभी गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button