किशनगंज : वक्फ संशोधन विधेयक का जताया विरोध

किशनगंज,28मार्च(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मुस्लिम समाज के लोगों ने वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में काली पट्टी बांध कर शुक्रवार को अलविदा जुम्मा की नमाज अदा की। मुस्लिमों की बड़ी संस्था ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा रमजान के आखिरी जुमे की नमाज में काली पट्टी बांधने की अपील की गई थी जिसके बाद शहर में अलविदा जुमे की नमाज से पूर्व मुस्लिम समाज के लोगों ने पहले काली पट्टी बांधी।
शहर के मोतीबाग रहमानी जामा मस्जिद से नवाज पढ कर बाहर निकले शाहीद रब्बानी ने कहा कि हम लोग इस बिल का विरोध करते है। सरकार को इस कानून को वापस लेना चाहिए। मो. खुर्शीद रब्बानी ने कहा कि सरकार जिस तरह से वक्फ संशोधन विधेयक लाना चाहती है वो हमें मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि इस कानून को हर हालत में वापस लेना चाहिए। मो. खुर्शीद ने कहा कि हम लोग इस कानून से खुश नहीं है। इस कानून को सरकार को वापस लेना चाहिए।