District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

किशनगंज : गोल्डन कार्ड ना होने पर भी सूची में नाम दर्ज लाभार्थी ले सकते हैं योजना का लाभ।

सूची लिस्ट व प्रधानमंत्री द्वारा जारी पत्र के माध्यम से लिया जा सकता है योजना का लाभ।

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का उद्देश्य:

  • स्वास्थ्य सुविधाओं को कुशल बनाना।
  • सभी नागरिकों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना।
  • नागरिकों के स्वास्थ्य डेटाबेस को गोपनीय रखना।
  • डेटाबेस को समय पर उपलब्ध करवाना।
  • हेल्थ केयर सुविधाओं को सुलभ बनाना।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में अब आयुष्मान कार्ड योजना के लाभार्थी बिना गोल्डन कार्ड के भी सूचीबद्ध अस्पतालों में करा सकते हैं निःशुल्क इलाज। वैसे लाभार्थी जिनका गोल्डन कार्ड अभी तक नहीं बना है और उनका नाम आयुष्मान योजना सूची में दर्ज हो या फिर जिनको प्रधानमंत्री द्वारा जारी आयुष्मान योजना का पत्र प्राप्त हो वैसे लाभार्थी अपने जिले या जिला के बाहर आयुष्मान योजना के तहत सूचीबद्ध निजी या सरकारी अस्पतालों में आवश्यकता पड़े तो अपना इलाज करा सकते हैं। इसके लिए लाभार्थी को सूची में दर्ज नाम या प्रधानमंत्री द्वारा जारी पत्र को उक्त अस्पताल में प्रस्तुत करना पड़ेगा। जिला आयुष्मान भारत समन्वयक पंकज कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से तकनीकी कारणों से आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य बंद है। जानकारी के अनुसार विभागीय सॉफ्टवेयर को एडवांस किया जा रहा है। इस वजह से गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया बंद है। जिला आयुष्मान योजना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 10 लाख 39 हजार 262 गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में अभी तक 1 लाख 68 के आसपास आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाया जा चुका है। वही 80889 परिवारों को कुल लक्ष्य 217430 परिवार के आलोक में कार्ड निगत किया गया है तथा जिले में अब तक कुल 10 हजार से अधिक लाभुक ने इसका लाभ उठाया है।

जल्द शुरू होगी कार्ड बनाने की प्रक्रिया-

आयुष्मान योजना के जिला कॉर्डिनेटर पंकज ने बताया कि आयुष्मान योजना की वेबसाइट को डेवलप किया जा रहा है। इस वजह से अभी गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया बंद है। उन्होंने बताया कि 10 से 15 दिन के भीतर कार्ड बनाने की प्रक्रिया पुनः शुरू हो जाएगी। जिला कॉर्डिनेटर ने बताया कि जिनका नाम सूची में दर्ज है और प्रधानमंत्री का पत्र प्राप्त है वे लोग बिना कार्ड के ही योजना का लाभ ले सकते हैं। उनको सिर्फ उक्त कागजातों को आयुष्मान योजना की सुविधा देने वाले अस्पतालों को प्रस्तुत करना होगा।

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का उद्देश्य:

नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत देश के डिजिटल स्वास्थ्य ढांचे को एकत्रित किए जाने का एक प्रयास है। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत सरकार द्वारा कई ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं जिसके माध्यम से स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार आए। हेल्थ आईडी कार्ड भी नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन का एक हिस्सा है। जिसके माध्यम से सभी मरीज का स्वास्थ्य संबंधित डाटा इस आईडी कार्ड में डिजिटल स्टोर किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button