अपराधराज्य

अंग्रेजी शराब को लावारिस हालत में बरामद किया गया है।

डेहरी ऑन सोन काण्ड संख्या-161/23, अभियुक्त गिरफ्तार।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-पटना /रेल थाना दानापुर काण्ड संख्या-220/23, दिनाक 25.09.23 से गाड़ी संख्या – 12141 लोकमान्य तिलक पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से कुल 39.750 लीटर अंग्रेजी शराब को लावारिस हालत में बरामद किया गया है।

रेल थाना आरा काण्ड संख्या – 170 / 23, दिनाक- 24.09.23 से प्लेटफार्म नं0-01 पर खड़ी गाड़ी संख्या-03289 पैसेंजर से कुल 48.000 लीटर देशी महुआ शराब को लावारिस हालत में बरामद किया गया है।

रेल थाना दानापुर काण्ड संख्या-218 / 23, दिनाक- 24.08.23 से प्लेटफार्म नं0-01 से कुल-30. 750 लीटर अंग्रेजी शराब को लावारिस हालत में बरामद किया गया है।

रेल पी०पी० डेहरी ऑन सोन काण्ड संख्या-161/23, दिनांक 25.09.23 को एक अभियुक्त जिसका नाम अंकित कुमार, उम्र 19 वर्ष पिता अशोक रजक सा०-तारबंगला गली नंबर 7 थाना- नगर देहरी जिला रोहतास को चोरी मोबईल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

-: उपलब्धि :-

1. गिरफतारी 1

2. शराब कि बरामदगी – 70.500 लीटर अंग्रेजी शराब

3. शराब कि बरामदगी -48.000 लीटर देशी महुआ

4. अन्य बरामदगी- 1 मोबाईल

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button