मोसिमपुर ग्राम में एक महादलित महिला को दबंगों के द्वारा निर्वस्त्र कर पीटे जाने की खबर के समाचार पत्रों में प्रकाशित होने पर बिहार राज्य महिला आयोग, पटना के द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए दो सदस्यीय टीम गठित…
पूनम जयसवाल:-बिहार राज्य महिला आयोग, पटना के माननीय सदस्य श्रीमती श्वेता विश्वास एवं श्रीमती सुजाता सुम्बई पटना जिले के खुशरूपुर प्रखण्ड के मोसिमपुर ग्राम में एक महादलित महिला को दबंगों के द्वारा निर्वस्त्र कर पीटे जाने की खबर के समाचार पत्रों में प्रकाशित होने पर बिहार राज्य महिला आयोग, पटना के द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए दो सदस्यीय टीम गठित कर उक्त घटना की जाँच करने हेतु आज दिनांक 26.09.2023 को पीड़िता के घर मोसिमपुर पहूँचकर पिड़िता एवं उनके परिवार से मुलाकात कर संबंधित घटना की पूर्ण जानकारी प्राप्त की साथ ही उन्होंने पूर्ण रूप से अपना संवेदना व्यक्त करते हुए इस जघन्य कार्य में संलिप्त दोषियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करते हुए कड़ी कड़ी सजा दिलाने एवं महिला को न्याय दिलाने में सहयोग देने का पूर्ण आश्वासन दिया।