अपराध
गडहनी-वारंटी सहित पियक्कड गिरफ्तार…..
गुड्डू कुमार सिंह /गडहनी- स्थानीय थाना क्षेत्र अलग-अलग स्थानो से गडहनी पुलिस ने एक वारंटी सहित एक पियक्कड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रणवीर कुमार द्वारा बताया गया कि अनीता कुमारी प्रथम श्रेणी न्यायिक घटनाधिकारी भोजपुर आरा के न्यायालय से निर्गत वारंट के आधार पर मनोज यादव पिता नारायण यादव ग्राम अगिआंव को वारंटी के घर से गिरफ्तार कर न्याय की अभीरक्षा में भेजा गया।वहीं चरपोखरी थाना क्षेत्र के धंधौली गांव निवासी नरेंद्र कुमार सिंह पिता गोपाल सिंह को शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में गडहनी से गिरफ्तार कर सनहा संख्या 237/23 के तहत जेल भेज दिया गया।