अपराधकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : विश्व हिंदू परिषद के जिला कोषाध्यक्ष ने आर्या वेबरेज के मालिक पर लगाया मारपीट का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

रोहित चौधरी ने बताया की सोमवार रात को खगड़ा में वो शंकर पाल के आवास पर बैठे थे। जहां आर्या वेबरेज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक सन्नी आर्या अपने गुर्गों के साथ पहुंचे और उन पर हमला बोल दिया

किशनगंज,14 अगस्त (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, विश्व हिंदू परिषद के किशनगंज जिला कोषाध्यक्ष रोहित चौधरी के ऊपर जानलेवा हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। हमले में रोहित चौधरी को सिर, हाथ और कंधे में गंभीर चोट लगी है। पीड़ित रोहित चौधरी ने सदर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। रोहित चौधरी ने बताया की सोमवार रात को खगड़ा में वो शंकर पाल के आवास पर बैठे थे। जहां आर्या वेबरेज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक सन्नी आर्या अपने गुर्गों के साथ पहुंचे और उन पर हमला बोल दिया। रोहित चौधरी ने बताया की 8 कट्ठा 16 धुर जमीन के एवज में कुल 51 लाख रुपए 18 जनवरी 2024 को नकद और चेक के माध्यम से उन्होंने सन्नी आर्या को दिया था। उन्होंने कहा की उक्त जमीन अली जहांगीर पिता चौधरी फजलु एवं अन्य वारिसो की है। जिसकी खरीद बिक्री का कार्य सन्नी आर्या के द्वारा किया जाता है। लेकिन सन्नी आर्या ने उक्त जमीन दूसरे को रजिस्ट्री करवा दिया। जिसके बाद बीते 16 फरवरी और 24 मई को सन्नी आर्या को रुपया वापसी के लिए निबंधित डाक से कोर्ट से अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस भी उन्होंने भेजा लेकिन रुपया वापस नहीं किया गया। जिसके बाद कई बार सन्नी आर्या से आग्रह किया लेकिन उन्होंने रुपया वापस नही किया। इधर सन्नी आर्या से जब मोबाइल पर बात की गई तो उन्होंने कहा की जो भी आवेदन दिया गया है वो पूरी तरह निराधार है। उन्होंने कहा कि रोहित ने मुझे गाली दिया तब जाकर मारपीट की घटना घटी। सन्नी आर्या ने बताया की 6 लाख रुपया जो बैंक के माध्यम से भुगतान किया गया था उसके एवज में उन्होंने साढ़े सात लाख रुपए का भुगतान किया है साथ ही उन्होंने 45 लाख रुपए नकद दिए जाने की बात से इंकार कर दिया। वहीं रोहित ने बताया की 12 अगस्त यानी सोमवार को अधिवक्ता लिपिक के घर पर बुलाया जहां 10 से 15 की संख्या में उसके साथ पहुंचे अपराधिक प्रवृति के लोगो ने गवाह शंकर पाल पिता-स्व० फागु पाल साकिन-खगड़ा मार्केट वार्ड नं०-22 थाना व जिला-किशनगंज के घर के सामने आकर सन्नी आर्या ने पिस्टल (बंदुक) लहराते हुऐ आया और गाली गलौज करने लगे साथ ही मुझ पर हमला कर दिया। रोहित ने कहा की मेरे साथ बुरी तरह से मारपीट की गई और वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है। रोहित ने कहा की सन्नी आर्या के ऊपर इससे पहले भी किशनगंज थाना में दो मुकदमा दर्ज है। रोहित चौधरी ने कहा की ऐसे व्यक्ति पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले के तहकीकात में जुट गई है।

किशनगंज विहिप कोषाध्यक्ष रोहित चौधरी पर जानलेवा हमला मामले में सदर थाना में सन्नी आर्या व उनके गुर्गों के खिलाफ विभिन्न सुसंगत धारा और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। सदर थाना कांड संख्या 308/24 के तहत जमीन कारोबारी सन्नी आर्य, अमित अग्रवाल, इम्तियाज,मो इम्तियाज, नंन्दु पासवान सहित अन्य तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि बहुत जल्द टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button