District Adminstrationताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : DM की अध्यक्षता में जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में की गयी आयोजित, अवैध उत्खनन, परिवहन, ईटभट्ठा का जांचकर अवैध संचालकों पर कार्रवाई का दिया निर्देश।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला पदाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा एजेंडावार समीक्षा की गई। जिलांतर्गत बालू घाट बंदोबस्त, बालू घाट पर घर्मकांटा उपलब्धता, प्रतिबंधित गाड़ियों से बालू परिवहन, अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन, ईट भट्ठा संचालन, जांच, अवैध संचालकों पर कार्रवाई, रॉयल्टी संग्रहण, माइनिंग ईनफोर्समेंट हेतु वन के अधिकारियों से समन्वय आदि के बिन्दु पर गहन समीक्षा हुई। खनन विकास पदाधिकारी और खान निरीक्षक को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि लगातार क्षेत्र भ्रमण कर अवैध खनन के विरुद्ध छापामारी करें तथा सभी 28 बालू घाट पर पर्यावरण सुरक्षा हेतु निर्धारित पौधा लगवाना, राजस्व संग्रहण, अवैध इट भट्ठा पर नियमानुसार कार्रवाई करें। जिला खनन कोष (डीएमएफ) से नियमानुसार व्यय करना, घाट का खनन प्लान तैयार करना सुनिश्चित करें। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि जहा भी इट भट्ठा का संचालन कामर्शियल रूप से हो रहा है, उस जमीन का संपरिवर्तन एसडीएम के माध्यम से निश्चित रूप से करवाए। समीक्षा के क्रम में जिला खनन पदाधिकारी बिना कुमारी द्वारा अवगत कराया गया कि अवैध रूप से खनन में संलिप्त वाहनों, ईट भट्ठा पर जुर्माना कर नियमानुसार राशि वसूला गया है। निर्धारित कुल राजस्व लक्ष्य 3111.03 लाख के विरुद्ध 1981.88 लाख रॉयल्टी राशि का संग्रहण किया गया है। इसी प्रकार कार्य विभाग के निर्धारित राजस्व संग्रहण लक्ष्य 1963.97 लाख के विरुद्ध 1018.05 लाख रॉयल्टी संग्रहण की सूचना देते हुए बताया गया कि कतिपय कार्य विभाग के द्वारा राजस्व जमा करने में गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। इसी संदर्भ में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि लंबित विभाग तीन सप्ताह में निर्धारित राजस्व जमा करें अन्यथा खान विभाग जुर्माना कर राशि प्राप्त करें। डीएम ने निर्देश दिया कि वैद्य तरीके से एवं स-समय रॉयल्टी भुगतान कर रहे हैं, उन्हें किसी तरह का कठिनाई का सामना ना करना पड़े। एक अन्य एजेंडा में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिला में 28 बालू घाट को 21 क्लस्टर बनाकर विभागीय स्तर पर ऑक्शन कर इनके कार्यान्वयन पर कार्रवाई की जा रही है। विभागीय निर्देश प्राप्त होने पर घाट को ऑपरेशन किया जाएगा। DM द्वारा बालू परिवहन एवं ईट भट्टे के कार्यों पर निरंतर निगरानी करने को कहा गया। इसी बीच जिला खनन पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की जिले में कुल 195 संचालित ईटा भट्ठा है, जिसमें से 122 ईट भट्ठे के मालिक द्वारा रॉयल्टी पेमेंट किया जा चुका है एवं शेष के द्वारा यथाशीघ्र जमा कर दी जाएगी।साथ ही, इन सभी ईट भट्ठो का सत्यापन यथाशीघ्र की जाएगी। कामर्शियल ईट भट्ठा मालिकों से भूमि परिवर्तन कराने हेतु कार्रवाई का निर्देश दिया गया। विभागीय निर्देश के आलोक में नीलाम पत्र के बड़े 25 बकायदारो की सूची तैयार करने, खनन से संबंधित दर्ज प्राथमिकी की अद्यतन स्थिति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में जिला पदाधिकारी के अतिरिक्त जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, जिला खनन पदाधिकारी एवं इससे संबंधित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button