बहादुरगंज CHC प्रभारी को हटाने व एएनएम पर कार्रवाई की मांग
पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने जिलाधिकारी को सौंपा मांग पत्र

किशनगंज,05जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बहादुरगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में व्याप्त अनियमितताओं और लापरवाही को लेकर कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने शनिवार को जिलाधिकारी विशाल राज से मुलाकात की। उन्होंने एक मांग पत्र सौंपते हुए CHC प्रभारी डॉ. रिजवाना तबस्सुम को पद से हटाने तथा एएनएम चंदा कुमारी को सेवा से बर्खास्त करने की मांग की।
पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि डॉ. रिजवाना तबस्सुम बीते नौ वर्षों से बहादुरगंज CHC की प्रभारी के पद पर कार्यरत हैं और इस दौरान वे लगातार विवादों में घिरी रही हैं। हाल ही में बहादुरगंज प्रखंड पंचायत समिति की बैठक में भी सर्वसम्मति से उन्हें हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया था।
वहीं, ANM चंदा कुमारी पर आरोप है कि उन्होंने एक गर्भवती महिला का अवैध रूप से गृह प्रसव कराया, जिसकी प्रसवोपरांत मृत्यु हो गई। पूर्व विधायक ने यह भी बताया कि चंदा कुमारी ने पीड़ित परिवार से फोन पे के माध्यम से ₹10,000 की रिश्वत भी ली।पूर्व विधायक ने मांग की कि जनहित को ध्यान में रखते हुए डॉ. रिजवाना तबस्सुम का स्थानांतरण जल्द से जल्द किया जाए और दोषी एएनएम के विरुद्ध विभागीय जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए।
इस पूरे प्रकरण से स्वास्थ्य विभाग में भी हलचल तेज हो गई है। अब सबकी निगाहें जिला प्रशासन के अगले कदम पर टिकी हैं।