राज्य

नगर निगम सहरसा के पूरब बाजार नल कूप रोड वार्ड नंo 31 में पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिदेव भगवान के मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ।…

स्विटी कुमारी:- ज्ञातव हो कि नगर निगम क्षेत्र संख्याँ 31 में यह पहला शनि देव मंदिर होगा । पंकज कुमार सिंह द्वारा उनके आज तक के जीवन काल में यह सातवां मंदिर बनेगा । गरिमामई उपस्थिति जिला पार्षद प्रतिनिधी सत्तर कट्टैया रजनीश कुमार जी, निगम पार्षद 31 के आशिष रंजन जी मनीष कुमार उर्फ बमबम जी,कमलेश्वरी ठाकुर, सुरेश ठाकुर,लक्की यादव, मनीष विश्वास, सत्य नारायण भगत एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!