*बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ (इंटक)।….*
ब्रजेश मिश्र/पटना – बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ (इंटक) के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह के नेतृत्व में 102 एंबुलेंस कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में राज्य स्वास्थ्य समिति कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और प्रबंधन से वार्ता होने तक डटे रहे।
श्री सिंह ने अपने बयान में कहा है कि राज स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक के निदेश पर राजेश कुमार, प्रबंधक, मानव संसाधन एवं प्रबंधन के प्रतिनिधियों के साथ संघ के सात सदस्य प्रतिनिधिमंडल से हुई वार्ता के दौरान एंबुलेंस कर्मियों का वर्तमान में जाने वाली एम्बुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी पशुपतिनाथ डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड के यहां बकाये चार माह का वेतन तथा भविष्य निधि के राशि का भुगतान एवं नई सेवा प्रदाता कंपनी जिकित्जा हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड में पुराने एंबुलेंस कर्मियों का समायोजन के बारे में राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रबंधन ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि दोनों बिंदुओं पर सकारात्मक कार्रवाई की जा रही है। और एंबुलेंस कर्मियों को समुचित न्याय मिलेगा।
श्री सिंह ने अपने बयान में यह भी कहा कि एम्बुलेंस कर्मियों ने अपनी सभा में निर्णय लिया है कि राज्य के सभी जिलों में 9 अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर अपनी मांगों के समर्थन में सिविल सर्जन ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन करेंगे।