निजी अस्पतालों एवं निजी एंबुलेंस के विरुद्ध की गई शिकायत के परिप्रेक्ष्य में धावा दल द्वारा जांच एवं कार्रवाई का कार्य सतत एवं प्रभावी रूप से जारी है।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –इस क्रम में उल्लेखनीय हैं कि आज निजी अस्पतालों के विरुद्ध कुल 4 शिकायतें आई जिसमें से 3 मामलों की आज जांच की गई। अभी तक कुल 6 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जबकि धावा दल द्वारा स्वत: संग्यान लेकर/ प्राप्त शिकायत के आलोक में अब तक 9 मामलों की जांच की गई हैं। इसमें से 2 मामलों में नोटिस की गई है तथा एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।
इसके अतिरिक्त निजी एंबुलेंस संचालक द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने के संबंध में जांच एवं कार्रवाई की प्रक्रिया लगातार जारी है। यद्यपि आज दूरभाष नंबर अथवा व्हाट्सएप नंबर पर कोई शिकायतें प्राप्त नहीं हुई हैं तथापि आज दो मामले की जांच की गई है। आज तक निजी एंबुलेंस द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने के मामले में 3 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जबकि आज तक धावा दल द्वारा कुल 17 मामलों की जांच की गई है जिसमें से 3 मामलों की शिकायतें प्राप्त हुई थी तथा 14 मामलों में स्वत: संज्ञान लेकर जांच की गई हैं। निजी एंबुलेंस के मामले में अब तक एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिलाधिकारी ने धावा दल में शामिल प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को सक्रिय एवं तत्पर होकर मामले की गंभीरता से जांच कर नियमानुसार कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।