ताजा खबर

श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा पश्चिम चम्पारण जिला के मधुबनी, पिपरासी, भितहा एवं ठकराहां प्रखंड अन्तर्गत 2,45,45,885 (दो करोड़ पौंतालीस लाख पैंतालीस हजार आठ सौ पचासी) रूपये की योजनाओं का उद्घाटन  किया गया।…

मनीष कुमार कमलिया/साथ ही पिपरासी प्रखंड अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के 15 लाभुको को आवास की चाभी एवं 5 लाभूकों को शौचालय निर्माण के लिए 12,000 रूपये प्रति लाभुक लोहिया स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत दिया गया। माननीय मंत्री ने चार करोड़ आठ लाख रूपये का चेक 408 जीविका (एस एच जी) को सी आई एफ के रूप में आर्थिक सहयोग हेतु प्रदान किया गया। 3623 जीविका एस एच जी को बैंक लिकेज के द्वारा छतीस करोड़ सात लाख रूपये मात्र का आर्थिक सहयोग एवं 461 जीविका लाभार्थी दीदियों को एस जे वाई योजना अंतर्गत एक करोड़ चैबीस लाख पचास हजार रूपया मात्र का चेक प्रदान किया गया है। इस कार्यक्रम में जीविका दीदियों द्वारा पुष्प गुच्छ और शाॅल देकर गरम जोषी से माननीय मंत्री जी का स्वागत किया गया है।

श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री ने आगे बताया कि बिहार के विकास पुरूष, माननीय मुख्यमंत्री, श्री नीतीष कुमार के दिर्षा-निर्देष में जीविका दीदियों को और भी आगे बढ़ाने का काम हो रहा है।
श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास, बिहार सरकार द्वारा बगहा पुलिस जिला अन्तर्गत पिपरासी प्रखंड के ग्राम-घोड़हवां में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 149वीं जयंती समारोह में के उपरान्त इन सभी योजनाओं का षिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया।
इस कार्यक्रम के संयोजकर्ता श्री रविन्द्र सिंह पटेल जी, मंच के अध्यक्षता श्री उदय प्रकाष पटेल जी, मंच के संचालन श्री उमा शंकर पटेल जी तथा इस कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि के रूप में माननीय सांसद वाल्मीकीनगर श्री सुनील कुमार जी, माननीय विधायक वाल्मीकीनगर श्री धीरेन्द्र प्राताप उर्फ रिंकू सिंह जी, माननीय विधान पार्षद सह जदयू जिला अध्यक्ष, बगहा, श्री भीष्ण सहनी जी, पूर्व विधायक बगहा, श्री प्रभात रंजन सिंह जी, उत्तर प्रदेष के जदयू प्रदेष महासचिव श्री सुषील पटेल जी ओड़िषा प्रदेष कुर्मी सेना के अध्यक्ष, श्री जयमुनी मोहन्ता जी, झारखण्ड, बंगाल एवं ओड़ीसा के संयोजक श्री लालचन्द महतो जी, उत्तर प्रदेष के महिला मोर्चा के प्रदेष अध्यक्ष, श्रीमती शालनी पटेल जी, समाजसेवी छत्तीसगढ़ के श्रीमती नर्मदा वर्मा जी, समाजसेवी मध्यप्रदेष श्रीमती जानकी वर्मा जी, समाजसेवी महाराष्ट्र श्रीमती अनिता वर्मा जी जिला उपाध्यक्ष वेतिया श्री मधुसुदन पटेल जी जदयू प्रखंड अध्यक्ष मधुबनी श्री दुधनाथ कुषवाहा जी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष भीतहा श्री मुन्ना सिंह जी जदयू प्रखंड अध्यक्ष बगहा- 02 श्री मुरारी चैधरी जी जिला परिषद श्री जितेन्द्र गुप्ता जी, श्री मोहन पटेल जी, श्री सुनील गुप्ता जी श्री शेषनाथ चैधरी जी श्री अषोक पटेल जी श्री मनजेष सहनी जी श्री जोखू बैठा जी श्री पारस बैठा जी एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button