प्रमुख खबरें

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

गुड्डू कुमार सिंह:-मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: शाह बोले- CAA लोकसभा चुनाव से पहले; PF पर ब्याज 0.10% बढ़ा; किसान आंदोलन से पहले हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट बंद*

*1* पांच साल रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के रहे’, पीएम बोले- दुनिया ने भारत की ताकत देखी

*2* बजट सत्र का आखिरी दिन, PM मोदी बोले- 17वीं लोकसभा में पीढ़ियों का इंतजार खत्म हुआ, इसी सदन ने अनुच्छेद 370 हटाया

*3* लोकसभा में भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चुनावी बिगुल फूंका। उन्होंने कहा कि उन्हें चुनौतियों से आनंद मिलता है। पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद संसद में पेश प्रस्ताव पर भी खुशी का इजहार किया

*4* हवन में हड्डी नहीं डालनी चाहिए, राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पर भड़के अमित शाह; सदन में लगे जय श्रीराम के नारे

*5* वित्त मंत्री बोलीं- कांग्रेस ने गुड़ का गोबर किया, पूर्वोत्तर को भुला दिया; मनमोहन सिंह 28 साल असम से सांसद रहे, वहीं कुछ कर लेते

*6* जयशंकर ने कहा कि आने वाले 25 वर्ष हमारे लिए खास है। ये वर्ष भारत के परिवर्तन के वर्ष होंगे, जो विश्व की स्थिति को भी बदल देगा। भारत आने वाले समय में एक बड़ी अर्थव्यवस्था होगी। दुनिया पर इसका खास प्रभाव पड़ेगा। जयशंकर ने कहा कि अब हमारा समय आ रहा है,

*7* जयशंकर बोले- कोविड की शुरुआत में विश्व को हमारी चिंता, खत्म होते-होते भारत ने दुनिया भर को भेजी मदद

*8* उपराष्ट्रपति धनखड़ ने प्राण प्रतिष्ठा के लिए PM मोदी को सराहा, कहा- राम मंदिर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का उत्तम प्रतीक

*9* आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित, पार्टी विरोधी बयानबाजी पड़ी भारी

*10* बाबा सिद्दीकी ने थामा एनसीपी का दामन, कांग्रेस छोड़ पकड़ा अजीत पवार का हाथ;

*11* हरियाणा के 8 जिलों में 3 दिन इंटरनेट बंद, डोंगल और बल्क SMS पर भी रोक; 13 फरवरी को किसानों के दिल्ली कूच से पहले फैसला

*12* भाजपा को कांग्रेस से 7 गुना ज्यादा फंडिंग, इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए 2023 में मिले 1300 करोड़ रुपए; कांग्रेस को मिले 171 करोड़

*13* अरविंद केजरीवाल का I.N.D.I.A को झटका, पंजाब-चंडीगढ़ में सीट शेयरिंग से इनकार; लुधियाना में ऐलान- सभी 14 लोकसभा सीटों पर AAP अकेले लड़ेगी

*14* पाकिस्तान चुनाव- नवाज को बिलावल बगैर सत्ता की तलाश, दावा- जरदारी-नवाज की मुलाकात रद्द, शाहबाज PM बन सकते हैं, PML-N के संपर्क में 34 निर्दलीय
*15* PTI की राष्ट्रपति से मांग- सरकार बनाने के लिए हमें बुलाया जाए, नवाज शरीफ के समर्थन में सेना प्रमुख
*=============================*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button