*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
गुड्डू कुमार सिंह 1* PM मोदी बोले- हमारे त्योहार अब ग्लोबल हो रहे, दुनियाभर में अब छठ मनाया जाता है; कोविड के बाद पहली बार दीपावली का आनंद आया
*2* जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के तीन आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी
*3* दोपहर 3 बजे तक मध्य प्रदेश में 60.52 तो छत्तीसगढ़ में 55.31% वोटिंग,मतदान के बाद सीएम बघेल बोले- अबकी बार 75 पार, कोई प्रतिस्पर्धा नहीं, लड़ाई एकतरफा
*4* वोटिंग के बीच मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस-बीजेपी के कार्यकर्ता भिड़े, चलीं तलवारें, मुरैना में पथराव
*5* गडकरी बोले- डबल इंजन की सरकार से ही राजस्थान में होगा विकास, बनेंगे रोजगार के नए संसाधन
*6* जिस स्कूल में KCR पढ़े हैं वो कांग्रेस ने बनाया है, सवाल करते हैं…’,कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेयर राव पर हमला करते हुए कहा कि हमने इतना काम किया कि सवाल करने की जरूरत नहीं है.
*7* कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राजस्थान के सागवाड़ा में आयोजित एक चुनावी सभी में बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि प्रदेश में यह पार्टी पूरी तरह बिखरी हुई है
*8* ‘धर्म के आधार पर वोट देकर आदत बिगाड़ दी है’, प्रियंका बोलीं- मोदीजी राजस्थान के कोने-कोने में घूम रहे हैं, ऐसा लगता है अपना सीएम ढूंढने निकले हैं
*9* 500 में गैस सिलेंडर, बिजली फ्री, शादी में सोना और कैश’, तेलंगाना के मेनिफेस्टो में कांग्रेस के बड़े ऐलान
*10* ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रियंका गांधी के ‘कद में छोटे’ वाले बयान पर पलटवार किया. सिंधिया ने कहा, कुछ लोग खुद को बहुत ‘बड़ा’ नेता मानते हैं. इसी का नतीजा होता है कि यूपी में 80 में से सिर्फ 1 सीट जीत पाए और कांग्रेस अध्यक्ष (राहुल गांधी) भी अपना चुनाव हार गए
*11* भारतीय शख्स की दुबई में लगी 45 करोड़ की लॉटरी, UAE के वीकली ड्रॉ में 5 इंडियंस की खुली किस्मत,बुधवार को 154 ड्रा की घोषणा की गई और इसके मुताबिक, तेल व गैस उधोग में नियंत्रण कक्ष ऑपरेटर के रूप में कार्यरत श्रीजू जिन्होंने कुछ दिन पहले महजूज सैटरडे मिलियन्स में लॉटरी टिकट खरीदा था, उन्होंने 45 करोड़ जीते हैं
*12* बंगाल की खाड़ी में उठा मिधिली साइक्लोन, बंगाल, ओडिशा समेत 8 राज्यों में असर होगा, अलर्ट जारी; कल सुबह बांग्लादेश से टकराएगा
*13* गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद
*===============================*