किशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पूर्व विधायक मुजाहिद आलम के पहल और अथक प्रयास से मरहूम साह आलम का शव सऊदी से पहुचा घर

इंतकाल होने के 17वें दिन यानी 16 नवंबर 2023 के आधी रात को जब मरहूम साह आलम का डेड बॉडी रसूलगंज पहुंचा तो परिजनों के चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया

साह आलम की 19 माह पहले ही शादी हुई थी और 09 माह की एक बेटी भी है। साह आलम घटना से 25 दिन पहले ही घर से जद्दाह रवाना हुआ थाकिशनगंज, 17 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम के पहल और अथक प्रयास से मरहूम साह आलम का डेड बॉडी घर पहुंचा। गौर करे कि कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत नजरपुर पंचायत के रसूलगंज निवासी साह आलम जिनका 31 अक्टूबर 2023 को सउदी अरब के जद्दाह में सड़क दुघर्टना में इंतकाल हो गया था। वो वहां पर एन.ए.डी.ई.सी. (नेशनल एग्रीकल्चर डेवलपमेंट कंपनी) में काम करते थे। इंतकाल होने के 17वें दिन यानी 16 नवंबर 2023 के आधी रात को जब मरहूम साह आलम का डेड बॉडी रसूलगंज पहुंचा तो परिजनों के चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। पूर्व विधायक मुजाहिद आलम घटना के दिन ही सूचना पर देर रात्रि मृतक के घर पहुंच कर परिजनों से मिलकर सांत्वना दिए और परिजनों की इच्छा अनुसार शव को घर लाने में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। साह आलम की 19 माह पहले ही शादी हुई थी और 09 माह की एक बेटी भी है। साह आलम घटना से 25 दिन पहले ही घर से जद्दाह रवाना हुआ था। दो दिनों के अंदर साह आलम की पत्नी के तरफ से पावर ऑफ अटॉर्नी एवं एफिडेविट जिसमें मो. मुकर्रम जो साह आलम के साले हैं को जद्दाह में सारे कागज़ी प्रक्रिया पूरा करने एवं मरहूम साह आलम के शव को रिसीव करने के लिए ऑथोरिसेड किया गया था को जद्दाह भेजा गया। वहां पर डा. शाहनवाज मोअज्जम, मो. अखतर खाता टोली, मो. अजमल पुंडाले बायसी, मृतक के भाई सहरेजा सैय्यद एवं अन्य साथियों का पूरा सहयोग रहा। असलम अलीग भी लगातार डा. शाहनवाज मोअज्जम के कंटेक्ट में थे। कोलकाता एयरपोर्ट पर साह आलम के साढ़ू शम्स आजाद ने कॉफिन (शव) को रिसीव किया। कोलकाता से घर तक शव को लाने के लिए जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम एवं मौधो मुखिया प्रतिनिधि कारी मशकूर अहमद ने एम्बुलेंस उपलब्ध कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button