किशनगंज : छठ महापर्व के अवसर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की हुई ब्रीफिंग
उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था तथा सुचारू यातायात प्रबंधन के लिए सभी पदाधिकारी सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंः डीएम

श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों की सुविधा तथा विधि-व्यवस्था संधारण सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्ती से निपटेंः डीएम
- विधि-व्यवस्था संधारण हेतु 338 स्थानों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त, एसडीओ एवं एसडीपीओ अपने क्षेत्रान्तर्गत विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिम्मेदार
किशनगंज, 17 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने कहा है कि छठ महापर्व, 2023 के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था तथा सुचारू यातायात प्रबंधन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी इसके लिए पूर्णतः सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंगे एवं संयुक्त जिलादेश में वर्णित निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे। डीएम ने जिलेवासियों तथा सभी छठ व्रतियों को लोक आस्था का महावर्प की शुभकामनाएं दी हैं। डीएम तुषार सिंगला के निर्देशानुसार गुरुवार को छठ पूजा हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, नोडल पदाधिकारियों एवं अन्य को जिला परिषद सभागार में अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार द्वारा ब्रीफिंग किया गया। उन्होंने कहा कि छठव्रतियों तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी पदाधिकारी सक्रिय रहें। प्रशासन द्वारा इसे पूर्णतः सुविधायुक्त करने के लिए सभी प्रबंध किया गया है। पर्व को दुर्घटनामुक्त ढंग से संपन्न करना हम सबका प्राथमिक दायित्व है जिसे सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे। विभिन्न विभागों के पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर त्रुटिरहित ढंग से इसे पूरा करें। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है। किसी चूक को गंभीरता से लिया जाएगा तथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विधि-व्यवस्था के मद्देनजर जिले में 338 स्थानों पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। किशनगंज शहरी क्षेत्र में 5 गस्ती दल भ्रमणशील रहेंगे। किशनगंज प्रखंड अंतर्गत 72 चिन्हित स्थलों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। जिला नियंत्रण कक्ष में 21 दण्डाधिकारियों एवं पर्याप्त पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सुरक्षित रूप में की गई है, जिसमें 3 महिला दंडाधिकारी भी हैं। आपात स्थिति में तुरंत सहयोग लिया जा सकता है। एसडीओ एवं एसडीपीओ क्षेत्रान्तर्गत विधि-व्यवस्था संधारण सम्पूर्ण प्रभार में हैं। सशस्त्र बल, लाठी बल एवं महिला बल को भी लगाया गया है। सभी प्रखंडों में नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। सभी प्रतिनियुक्ति अधिकारियों को अपने स्थल पर उपस्थित रहना अनिवार्य है। ब्रीफिंग में स्पष्ट रूप से कहा गया कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी ससमय अपने ड्यूटी स्थान पर पहुच जाएंगे तथा पर्व की शांतिपूर्ण समाप्ति तक मुस्तैद रहेंगे। दंडाधिकारी समन्वयक की भूमिका का भी निर्वहन करेंगे एवं विद्युत, आपदा प्रबंधन, नगर निगम, स्वास्थ्य, पूजा समिति सहित सभी भागीदारों (स्टेकहोल्डर्स) के साथ तालमेल स्थापित करते हुए छठ पूजा का सफल आयोजन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है। अतः सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी विनम्रता एवं सौजन्यता का प्रदर्शन करते हुए विधि-व्यवस्था संधारण सुनिश्चित करेंगे। छठ व्रतियों के घाट पर जाने के दौरान उनके घर को भी सुरक्षित रखने हेतु थाना स्तर से पेट्रोलिंग की जाएगी।ब्रीफिंग में एसडीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों की सुविधा के लिए त्रुटिहीन व्यवस्था सुनिश्चित रहना चाहिए। त्रुटिहीन आपदा प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए मोटर वोट, नाव उपलब्ध हैं। निबंधित नाव का ही परिचालन हो। गौर करे कि छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा तथा सुरक्षा हेतु मोटर वोट एवं अन्य संसाधनों के साथ नाविक एवं गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ भी सक्रिय रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष लगातार कार्य कर रहा है। तीन पालियों में कर्मियो/पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। किसी भी प्रकार की संदेहास्पद सूचना 24×7 कार्यरत जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06546225152 पर दी जा सकती है तथा अन्य कोई भी सूचना का आदान प्रदान किया जा सकता है। डीएम ने कहा कि सभी पदाधिकारी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतेंगे, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्रवाई करेंगे तथा विधि-व्यवस्था का समुचित संधारण सुनिश्चित करेंगे। अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यथेष्ट प्रशासनिक सतर्कता, निरोधात्मक एवं सुरक्षामूलक कार्रवाई की जाएगी। भा.दं.वि. की धारा 107/113 के अंतर्गत त्वरित कार्रवाई की जाएगी। डीएम और एसपी ने कहा कि छठपूजा शांति एवं सौहार्द्र का पर्व है। इससे आपसी भाईचारा का मार्ग प्रशस्त होता है। विदित हो कि डीएम तुषार सिंगला अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ नियमित तौर पर छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकना प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/थानाध्यक्ष/सीओ/एसडीओ/एसडीपीओ की विशेष जिम्मेवारी है। थानाध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों को आसूचना तंत्र को सुदृढ़ कर विधि-व्यवस्था संधारण को सफल बनाने का निर्देश दिया गया है। थानाध्यक्ष अपने-अपने इलाके में विधि-व्यवस्था के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी हैं। छठपूजा के अवसर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति, ग्रामीण क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।
यातायात प्रभारी उत्कृष्ट यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करेंगे। साथ ही तैयार किए गए यातायात प्लान को आम जन की सुविधा के लिए प्रचार प्रसार करेंगे। गौरतलब हो कि छठपूजा के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु डाक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ एम्बुलेंस सिविल सर्जन प्रतिनियुक्त रखेंगे। छठ घाट पर दंडाधिकारी और पर्याप्त पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति किया गया है। जिला अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि छठ पूजा के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु फायर दस्ता प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। अनुज कुमार, अपर जिला दण्डाधिकारी विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सम्पूर्ण वरीय प्रभार में रहेंगे। उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को तन्मयता से कर्तव्य-निर्वहन करने का निर्देश दिया है।