बरूण बने अभाविप के पीरो नगर अध्यक्ष।..
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा/पीरो । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पीरो नगर ईकाई की बैठक के दौरान संगठन के अध्यक्ष पद के लिए वरूण कुमार का चयन किया गया । जबकि संगठन का नगर मंत्री अंकित वर्मा को बनाया गया। पुनर्गठित ईकाई मेंअंकित कुमार तिवारी,अमरजीत कुमार व रणवीर कुमार को उपाध्यक्ष, प्रियंका कुमारी, आदित्य सिंह, राज श्रीवास्तव, अमिषा कुमारी को नगर सह मंत्री,-रवि गुप्ता को कार्यालय मंत्री,प्रभात तिवारी को एसएफडी प्रमुख, हिमांशु कुमार को सह एसएफडी प्रमुख बने वहीं एसएफएस प्रमुख बिट्टू कुमार, सह प्रमुख विवेक कुमार, क्रीड़ा प्रमुख राजा पांडेय, सह प्रमुख मानस कुमार, नगर कला मंच अनुप कुमार, सह कला मंच राहुल यादव, सोशल मीडिया प्रमुख अक्षत पांडेय, सह मीडिया प्रमुख सुशांत कुमार पाठक,नगर कार्यकारिणी सदस्य शुभम सिसोदिया, राजेश कुमार, चाहत मिश्रा, उज्ज्वल कुमार, अमन कुमार, सूरज कुमार, सत्यम कुमार, यश कुमार, भाग्य लक्ष्मी शर्मा,स्नेहा कुमारी को बनाया गया । इस कार्यक्रम मे नगर सह मंत्री प्रियंका कुमारी द्वारा इकाई के विगत साल के कार्य की जानकारी के बाद पुराने इकाई को भंग की घोषणा की गई ।प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ॠतुराज चौधरी ने नये इकाई की घोषणा करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद् न केवल भारत का बल्कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र-संगठन है। यह संगठन छात्रों से प्रारंभ हो, छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु एक एकत्र छात्र शक्ति का परिचायक है। विद्यार्थी परिषद् के अनुसार, छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है। विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है।इस कार्यक्रम का विषय परिवेश प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य छोटू सिंह ने किया ।