अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

युवती को अगवा करने का प्रयास विफल, ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले..

औरंगाबाद/मयंक कुमार अंबा के रामेश्वर पब्लिक स्कूल से पढाकर अपने  घर परता लौट रही युवती को एक युवक ने चाकू के बल पर एक युवक ने अगवा करने की कोशिश की।युवती परता गाँव के पश्चिम स्थित बटाने नदी पार कर घर जाने के लिए जैसे हीं आगे बढी पीछे से युवक ने उसका मुंह बांधना चाहा।जमीन पर गिरे युवती ने शोर मचाया तो आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर घटनास्थल पर पहुंची अम्बा पुलिस के हवाले कर दिया।इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस मामले को रफा दफा करने में लगी है। चर्चा है कि युवती के भाई से पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई न करने को ले लिखित ले लिया है। फिलहाल पकड़े गए बंगाल राज्य का युवक पुलिस कब्जे में है और वह पुलिस के समक्ष अपने को बक्सा बेचने वाला बता रहा है।इस घटना को ले कोई आवेदन पुलिस को नहीं दिया गया है।थानाध्यक्ष ने मामले की जानकारी से बचने के लिए फोन को बंद कर रखा है।कई बार संपर्क की कोशिश की गयी पर उनका फोन अनरिचेवल बता रहा है। अंबा पुलिस ने पूर्व में भी कई संगीन घटनाक्रम को नजर अंदाज किया है जिससे स्थानीय लोगों मे निराशा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!