अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : SP के निर्देश पर धनपुरा पुलिस पिकेट पर वाहन जाँच के दौरान एक टेम्पू से 68.670 ली० अवैध विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार, वाहन, मोबाईल, जप्त

कुल-68.670 लीटर अवैध विदेशी शराब, 01 टेम्पू, 02 मोबाईल एवं नकद-1100 रुपया।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बुधवार को जिला पुलिस कप्तान डॉ एनामुल हक मेगनु को गुप्त सूचना मिली कि एक टेम्पू में शराब को लोडकर किशनगंज के रास्ते अररिया ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस कप्तान, श्री मेगनु द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह को शराब ले जा रहे वाहन को पकड़ने के लिए सघन वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया गया। पुलिस बल द्वारा तुरंत ही जांच अभियान चलाने लगी। इसी दौरान एक टेम्पू में शराब के बोतलों का लदा होना पाया गया पुलिस द्वारा जप्त कर टेम्पू को थाना लाया गया, जहां टेम्पू की सघन तालाशी ली गयी, जिसमें टेम्पू के पिछले एवं बीच वाले सीट के नीचे बने बॉक्स से कुल-68.670 लीटर अवैध विदेशी शराब पाया गया। टेम्पू में सवार दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनसे पूछताछ की गयी तो उन्होंने अपना नाम व पता क्रमशः श्रवण कुमार, पिता-ब्रहमदेव सिंह एवं अर्जुन सिंह, पिता-विजय सिंह दोनों सा०-जोकीहाट वार्ड न-01, थाना-जोकीहाट, जिला-अररिया बताया। दोनों व्यक्तियों से शराब के बारे में पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि ये विदेशी शराब को कानकी जिला-पश्चिम बंगाल से जोकीहाट जिला-अररिया के लिए ले जा रहे थे। दोनों व्यक्तियों के विरूद्ध मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत् कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!