ब्रेकिंग न्यूज़

अररिया पुलिस द्वारा 13 काण्डों में वांछित शराब माफिया भोगेन्द्र कुमार राय की गिरफ्तारी 

सागर कुमार विशेष संवाददाता 

अररिया पुलिस द्वारा 13 काण्डों में वाछित शराब माफिया भोगेन्द्र कुमार राय की गिरफ्तारी

 

13 फरवरी 2023

 अररिया जिलान्तर्गत शराब के कारोबार में संलिप्त शराब माफिया भोगेन्द्र कुमार राय, उम्र 28 वर्ष सा0 ठेकपुरा थाना-रानीगंज को गिरफ्तार किया गया है।
 उक्त अभियुक्त अररिया एवं आसपास के जिलों में शराब एवं अन्य काण्डों सहित कुल 13 काण्डों में वाछित था तथा काफी दिनों से फरार चल रहा था।
 उल्लेखनीय है कि कुछ समय के लिए भोगेन्द्र राय अन्य के साथ मिलकर एक बड़ा गिरोह बनाया था तथा गिरोहों का कुछ सदस्य बंगाल में रहकर वहाॅ से शराब लेकर बिहार में आने वाली गाड़ी का नम्बर इनलोगों को उपलब्ध करा देता था, जिसका इनलोगों के द्वारा पिछाकर जबरन गाड़ी को शराब सहित छीनकर चालक को अपहरण कर बंद कर दिया जाता था। तथा लूटा गया शराब को बेच देता था एवं अपहृत ड्राइवर के छोड़ने के एवज में भी पैसा वसूलता था।
 इसकी गिरफ्तारी से अररिया सहित आसपास के जिले में दर्ज शराब के कई काण्डों के उद्भेदन होने की संभावना है। साथ ही साथ शराब के कारोबार पर भी अंकुश लगेगा।

 अभियुक्त भोगेन्द्र कुमार राय का आपराधिक इतिहास:-

1. एक चार पहिया वाहन एवं 04 मोटरसाइकिल से शराब तस्करी के आरोप में अन्य 08 अभियुक्तों के साथ रानीगंज थाना काण्ड सं0-303/19, धारा-30(ए) उत्पाद अधिनियम दर्ज।
2. 112.03 लीटर विदेशी शराब एवं एक चार पहिया वाहन से शराब तस्करी के आरोप में अन्य 03 अभियुक्तों के साथ रानीगंज थाना काण्ड सं0-560/20, धारा-30(ए) उत्पाद अधिनियम दर्ज।
3. 134.25 लीटर विदेशी शराब, एक पिकअप वाहन एवं एक चार पहिया वाहन (टाटा टिगोर कार) से शराब तस्करी के आरोप में अन्य 08 अभियुक्तों के साथ रानीगंज थाना काण्ड सं0-312/21, धारा-30(ए) उत्पाद अधिनियम दर्ज।
4. 698.25 लीटर विदेशी शराब एवं एक चार पहिया वाहन से शराब तस्करी के आरोप में अन्य 03 अभियुक्तों के साथ रानीगंज थाना काण्ड सं0-358/21, धारा-30(ए) उत्पाद अधिनियम दर्ज।
5. सरकारी वाहन में ट्रक से धक्का मारकर शराब गाड़ी लेकर भाग जाने के आरोप में रानीगंज थाना काण्ड सं0-359/21, धारा-353/307/332/333 /337/338 /427/120(बी) भा0द0वि0 दर्ज।
6. 207 लीटर विदेशी शराब एवं एक चार पहिया वाहन से शराब तस्करी के आरोप में अन्य 03 अभियुक्तों के साथ रानीगंज थाना काण्ड सं0-351/21, धारा-30(ए) उत्पाद अधिनियम दर्ज।
7. नजायज मजमा बनाकर हरवे हथियार से लैस होकर कुख्यात शराब माफिया वारंटी को पुलिस हिरासत से छुडाने, पुलिस बल के उपर हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज करने आदि के आरोप में रानीगंज थाना काण्ड सं0-452/22, धारा-147/148/149/341 /342/323/332/333/353/307/186/224/225/504/506 भा0द0वि0 एवं 3 (i)(r)(s) अनु0जाति/जनजाति अत्याचार अधिनियम दर्ज।
8. 210 लीटर विदेशी शराब से शराब तस्करी के आरोप में अन्य 21 अभियुक्तों के साथ भरगामा थाना काण्ड सं0-211/19, धारा-272/273/34 भा0द0वि0 एवं 30(ए) उत्पाद अधिनियम दर्ज।
9. विदेशी शराब एवं आलू का बोरा लोड पिकअप बोलेरो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नं0-बी0आर0-08जी0डी0-6932 के चालक राजू कुमार को गाड़ी सहित अपहरण कर शराब का कार्टून उतार लेने तथा उनलोगों को छोड़ने के एवज में 1.50 लाख रुपये की मांग करने के आरोप में आर0एस0 ओ0पी0 थाना काण्ड सं0-717/19, धारा-364/386/120(बी) भा0द0वि0 दर्ज।
10. 33 लीटर विदेशी शराब एवं एक टाटा टिगोर कार से शराब तस्करी के आरोप में अन्य 03 अभियुक्तों के साथ अररिया थाना काण्ड सं0-321/20, धारा-30(ए) उत्पाद अधिनियम दर्ज।
11. 909 लीटर विदेशी शराब एवं एक ट्रक से शराब तस्करी के आरोप में अन्य 05 अभियुक्तों के साथ अररिया थाना काण्ड सं0-852/21, धारा-30(ए) उत्पाद अधिनियम दर्ज।
12. 11.250 लीटर विदेशी शराब एवं 02 टाटा टिगोर कार के साथ से शराब तस्करी के आरोप में अन्य 07 अभियुक्तों के साथ महलगाॅव ओ0पी0 थाना काण्ड सं0-360/22, धारा-30(ए) उत्पाद अधिनियम दर्ज।
13. 609 लीटर विदेशी शराब एवं 01 चार पहिया वाहन से शराब तस्करी के आरोप में अन्य 03 अभियुक्तों के साथ कोचाधामन (किशनगंज) थाना काण्ड सं0-323/21, धारा-30(ए) उत्पाद अधिनियम दर्ज।

 

Related Articles

Back to top button