अररिया : पलासी थाना पुलिस ने छह बोतल एसकोफ़्फ़ के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल।

breaking News अपराध ताजा खबर राज्य

अररिया/अब्दुल कैय्यूम, जिले के पलासी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम बिहार मध निषेध कंट्रोल रूम पटना के सूचना के आधार पर पलासी थाना पुलिस ने मियांपुर वार्ड नंबर पांच स्थित एक चाय की दुकान से अबैध रूप से बेचे जा रहे छह बोतल एसकोफ़्फ़ बरामद किया। इस क्रम में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार ने बताया कि इस मामले में परि पुअनि सुधा रानी के लिखित बयान पर एक नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। तथा गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत अररिया भेज दिया गया हैं। दर्ज मामले में सुचिका परि पुअनि सुधा रानी ने बताया कि बीती रात गश्ती के क्रम में उन्हें सूचना मिली कि मियांपुर वार्ड नंबर छह स्थित एक चाय की दुकान पर अबैधरूप से कोरेक्स व देशी शराब रख्खा व बेचा जाता हैं। सूचना का सत्यापन के लिये जब मियांपुर स्थित चाय की दुकान पहुँची तो दुकान पर बैठा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। सशत्र बलों द्वारा भाग रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति अपना नाम अब्दुल अहद बताया। दुकान तालाशी के क्रम में छह बोतल एसकोफ़्फ़ बरामद किया। इस बाबत थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार ने बताया कि परि पुअनि सुधा रानी के लिखित व्यान पर मामला दर्ज कर ली गयी हैं। जिस का कांड संख्या 263/22 हैं।