आरजेडी की पिछलग्गू बनी कांग्रेस संवैधानिक व्यवस्थाओं को भी भूली: अंजुम आरा।…
संजय कुमार सिन्हा/जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अंजुम आरा ने मीडिया में जारी एक बयान में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कई सालों से आरजेडी की पिछलग्गू बनी कांग्रेस पार्टी और उसके नेता सांविधानिक व्यवस्थाओं को भी भूल गए। उन्होंने कहा कि आरजेडी के इशारों पर चलने वाली कांग्रेस और श्री लालू प्रसाद यादव की कृपा पर कांग्रेस के अध्यक्ष बने अखिलेश प्रसाद सिंह महज राजनीतिक फायदे के लिए ओछी बयानबाजी कर लोगों को भ्रम में डालने की कोशिश कर रहे हैं।
कांग्रेस पर तंज कसते हुए पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि, दरअसल सालों से कांग्रेस, आरजेडी के निर्देशों पर काम करती आयी है। उन्होंने कहा कि संविधान की व्यवस्थाओं को मजाक बनाने वाले श्री लालू प्रसाद यादव के साथ काम करते-करते कांग्रेस के नेता शायद सरकार कैसे चलायी जाती है और उनके फैसले कैसे लागू किए जाते हैं, इन तथ्यों को भूल गयी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ये कैसे भूल सकती है कि श्री लालू प्रसाद यादव के शासनकाल के दौरान ‘मुखे’ कानून चलता था जहां लालू प्रसाद के मौखिक आदेश ही चला करते थे और उन आदेशों का पालन करना अधिकारियों की मजबूरी होती थी लेकिन आज माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की सरकार संविधान की व्यवस्थाओं के तहत काम करती है जहां सरकारी फैसलों को अधिकारी नियमों और कानूनों के तहत लागू करते हैं।
पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सुशासन सरकार में महत्वपूर्ण फैसले सरकार की तरफ से कैबिनेट की बैठकों में लिए जाते हैं और अधिकारी उन फैसलों को लागू कराने में मदद करते हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेता शायद इन परंपराओं और व्यवस्थाओं को भूल गए और जान बूझकर सरकार के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी में लगे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में दिन-रात काम करने वाली माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी सरकार के खिलाफ जब विपक्षी पार्टियों के पास कोई मुद्दा नहीं मिला तो कांग्रेस सहित तमाम पार्टियां ओछी राजनीति करने पर उतर आयी हैं।