अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार मासूम की मौत की मौत,दो की स्थिति गम्भीर,रेफर।*
*भांजी का इलाज कराने रामनगर बखरी से आ रहे थे नरकटियागंज*
डी एन शुक्ला/नरकटियागंज। नरकटियागंज रामनगर मुख्य पथ पर चमुआ गाव के समीप गुरुवार की देर शाम एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. ठोकर लगने से तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गयी वही घटना में बाइक सवार भाई बहन गाम्भीर रूप से घायल हो गये है. घायलों में रामनगर थाना क्षेत्र के बाजार बखरी निवासी आकाश कुमार और उसकी बहन काजल कुमारी शामिल है. मृत शिवांशी गौनाहा थाना के सीठी गाव निवासी सत्येंद्र गुरो की पुत्री शिवांशी कुमारी जिसका उम्र लगभग 3 वर्ष के रूप में कई गयी है. वही दो घायल भाई और बहन को नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल मे प्राथमिक उपचार किया गया, हलाकि गंभीर स्थिति को देखते हुए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि आकाश अपनी बहन को बखरी से लेकर नरकटियागंज इलाज कराने आ रहे थे चमुआ और चानकी गाव के बीच तेज रफ्तार से आ रहे चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दी. इससे आकाश और उसकी बहन सड़क पर गिर गए. घटना स्थल पर ही शिवांशी कि मौत हो गई. घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक और बाइक सवार हवा में उछल कर गिर गए. घटना की सूचना पर शिकारपुर थाना के एसआई संजय कुमार, सोनू कुमार सदल बल घटना स्थल पहुचे और मृत बच्ची को लेकर अस्पताल पहुचे.चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सूर्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल बच्ची की मौत हो गयी है. दोनो घायलों को रेफर कर दिया गया है.वही इस घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है।