श्राद्धकर्म में नाच के दौरान हर्ष फायरिंग मामले में आरोपित गिरफ्तार।…
करायपरसुराय के मखदुमपुर गांव में श्राद्धकर्म में नाच के उपरांत किया गया था हर्ष फ़ायरिंग।
गोली लगने से युवक की इलाज के दौरान पटना में हुई थी मौत
सोनू यादवहिलसा (नालंदा):- करायपरसुराय थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में श्राद्धकर्म में नाच के उपरांत हर्ष फायरिंग मामले में आरोपित हरेंद्र प्रसाद उर्फ हलेंद्र कुमार को पुलिस ने पटना के मसौढ़ी से गिरफ्तार किया है।डीएसपी सुमित कुमार ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 3 नबम्बर 2024 को करायपरसुराय थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी हरेंद्र यादव की माँ का श्राद्धकर्म में अनाधिकृत रूप से नाच प्रोग्राम कराया जा रहा था जिसमे हरेंद्र यादव एव इनके बहनोई के द्वारा नाच में हर्षफ़ायरिंग किया जा रहा था।श्राद्धकर्म में शामिल होने के उपरांत नाच प्रोग्राम देख रहे चिकसौरा थाना क्षेत्र के भवानी विगहा गांव निवासी आशिर्वाद यादव को गोली लगी थी जहाँ इलाज के दौरान पटना में मृत्यु हो गया था।घटना के बाद मृतक के परिजन द्वारा नामजद अभियुक्त बनाते हुए थाने में प्राथमिकी कराया था। जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था।वरीय पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया और अनुमंण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष छापामारी अभियान के तहत कांड के अभियुक्त हरेंद्र प्रसाद उर्फ हलेंद्र कुमार को पटना जिला के मसौढ़ी से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावे कांड के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है। छापामारी अभियान में डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार, थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित सशस्त्र बल मौजूद रहे।