आरडीएम प्लस टु विद्यालय गडहनी मे जन प्रतिनिधि सम्मान समारोह का किया गया आयोजन।। …

गुड्डू कुमार सिंह:-गडहनी । नगर पंचायत स्थित राम दहिन मिश्र प्लस टु विद्यालय गडहनी मे बुधवार को जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह की अध्यक्षता भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष अरबिन्द कुमार सिंह एवं संचालन जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष अमरीश सिंह द्वारा किया गया।भोजपुर-बक्सर के लोग जंगल के शेर साथ रहने को जानते हैं जहाॅ सर्कस वाला शेर की कोई जरूरत नहीं है।एक तरफ बचपन से हमसबों के बीच रहने वाला व्यक्ति राष्ट्र माता का भक्त है तो दूसरे तरफ पैरासुट से उतरने वाला राज माता राबड़ी देवी का उपासक है । उक्त बातें जद यू के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक विजयेन्द्र यादव ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान में आयोजित एक समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा।उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम भले हीं एनडीए के बैनर तले आयोजित किया गया है लेकिन इस अवसर पर मिक्सचर दल के लोग शामिल हैं । वार्ड, मुखिया, पंचायत समिति एवं जिला परिषद का चुनाव मिक्सचर मतदाताओं से सम्पन्न होता है।इसके पहले पूर्व विधायक प्रभुनाथ नाथ प्रसाद ने चुनाव के दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं को अति विश्वास से परहेज़ करना चाहिए।आगत पंचायत प्रतिनिधियों को शाल से सम्मानित करते हुए पूर्व विधानपार्षद राधा चरण साह ने पहले की तरह भरपूर सहयोग की अपेक्षा किया।उन्होंने कहा कि कम पढ़े लिखे होने के बावजूद विधान परिषद में पंचायत प्रतिनिधियों के हित को लेकर सबसे अधिक आवाज बुलन्द करने का काम किया हूॅ । मेरा प्रयास सफल भी हुआ है जिसका लाभ आप सबों को मिल रहा है।मौके पर भाजपा व जद यू के जिला अध्यक्ष क्रमशः डाॅ प्रेम रंजन चतुर्वेदी एवं संजय सिंह, जद यू के वरीय नेता कामेश्वर सिंह डाॅक्टर अकबर अली बराप मुखिया चन्द्रशेखर सिंह बलिगाँव मुखिया सुनिल कुमार भाई अरूणेश रमेश कुमार सिंह चिक्कु सिंह अरूण सिंह दया शंकर सिंह राम बचन सिंह अनिल कुमार सिंह अशोक केशरी चंदन सोनी शम्भु सोनी मदन यादव अक्षयवट ओझा अमजद हुसैन अभिषेक सिंह बिसेन सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे ।