ब्रेकिंग न्यूज़भोजपुर

उप-स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर और बरुणा का अचौक निरीक्षण करने पहुंचे अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल ।

स्वास्थ्य उपकेंद्र नारायणपुर से चलता है थाना ।

नारायणपुर उप-स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं चलने दिया जाएगा थाना-मनोज मंज़िल

कॉमरेड मनोज मंज़िल ने कहा कि..

गुड्डू कुमार सिंह –ऐसे समय में जबकि पंचायतों के अस्पतालों को खोलने की जरूरत है,अस्पतालों को संचालित करने की जरूरत है,नये अस्पतालों को खोलने की जरूरत है ऐसे में नारायणपुर उप स्वास्थ्य केंद्र पर चलता है थाना । इससे पता चलता है कि सरकार कोरोना महामारी से लड़ने के प्रति कितनी गंभीर है ।

इस कोविड महामारी में पंचायत के अस्पतालों के ताले खुलने चाहिए,दवाईयां मिलनी चाहिए,इलाज होना चाहिए,पंचायत के कोविड मंरीज़ों की मॉनिटरिंग होनी चाहिए ताकि मंरीज़ों का समुचित इलाज जो सके ।

उप-स्वास्थ्य केंद्र पर थाने के होम गार्ड के जवान रहते है,भवन काफी जर्जर हो चुका है ।केवल पोलियो की दवा पिलाने स्वास्थ्य कर्मी यहां आते हैं।

सरकार की लापरवाही का आलम यह है कि जिले के लगभग उप-स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़े हैं,या तो उनपर अवैध कब्जा है,या फिर वहां लोग भैस भूसा रखते है ।

इस कोविड महामारी में जबकि गांव के अनेको लोगों की इलाज के अभाव में जान चली गयी,यदि ये उप स्वास्थ्य केंद्र चालू रहते तो लोगों को इतनी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता,अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ही इलाज हो जाता ।

कोरोना काल में जितनी भी जाने गयी हैं वो सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था की नाकामी के चलते गयी है,इतनी जान लेने के बाद भी ये नीतीश-मोदी सरकार बेपरवाह बनी हुई है,इनको लोगों के जान जीवन की कोई परवाह नहीं है ।

लगातार 42 दिनों भाकपा-माले,आईसा-इनौस की टीम सदर अस्पताल में लोगों की सहायता कर रही है,जितने भी गाँव से आये मंरीज़ों की जाने गयी है,यदि उनका प्राथमिक उपचार इन उपस्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ रहता तो शायद उनकी जान बच सकती थी । ये सरकार अमानवीय हो चुकी है ।

उपस्थित लोगों में आइसा के जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार,भाकपा माले समर्थित नारायणपुर सरपंच वसंत दास,माले नेता पंचायत सचिव चंदेश्वर मास्टर साहब,इनौस नेता हरे कृष्णा पंडित,वीरेंद्र पासवान,मोनू सिंह,धीरन कुमार,चंदन कुमार,और संजय साजन मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button