किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत।

breaking News District Adminstration Kishanganj राज्य

किशनगंज, 13 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। जिला शिक्षा कार्यालय तथा विद्यालय में पठन पाठन के कार्यों की गहन समीक्षोपरांत अहम निर्देश दिए गए। सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को विद्यालय का ससमय संचालन, शिक्षक उपस्थिति, छात्र/छात्राओं की उपस्थिति, विद्यालय की साफ-सफाई अनुश्रवण निर्देश दिया गया। शिक्षा विभागीय पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर विद्यालय में शिक्षण कार्य सुनिश्चित कराने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है। डीएम ने विद्यालय के बंद पाए जाने की सूचना पर शिक्षको की उपस्थिति, पठन पाठन को लेकर निराशा प्रकट करते हुए विभागीय अधिकारियों को विद्यालय निरीक्षण नियमित रूप से करने का निर्देश दिए है।