किशनगंज : इंसान स्कूल के छात्रों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर निकाली गई भव्य साक्षरता रैली।

breaking News District Adminstration Kishanganj ताजा खबर प्रमुख खबरें राज्य

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, इंसान स्कूल के छात्रों द्वारा गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर एक भव्य साक्षरता रैली निकाली गई जिसमें इंसान स्कूल के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया। यह रैली इंसान स्कूल परिसर से होकर सुभाष पल्ली, पश्चिम पाली होते हुए वापस इंसान स्कूल में समाप्त हुई। इंसान स्कूल एवं इंसान कॉलेज के द्वारा तमाम लोगों को यह संदेश दिया गया के साक्षरता ही जीवन है बच्चे रैली में साक्षरता से संबंधित नारे लगा रहे थे। बच्चों में इस रैली के प्रति बहुत उत्साह देखने को मिल रहा था बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी इसमें भागीदारी ली जो बच्चों के साथ साथ चल रहे थे कार्यक्रम को सफल बनाने में इंसान स्कूल के उपनिदेशक रघुवंश प्रसाद, वृद्ध शिक्षाविद मज़ाहिरुल हसन, मो० जमील अहमद, शाकिरा जमाल, मो० कोमैल अहमद, मो० मेराज आलम, मो० शादाब, शमा परवीन आदि शिक्षकों ने भाग लिया। अंत में निगार सैयद हसन ने शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को धन्यवाद प्रस्तुत किया।