विहिप, बजरंग दल ने कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में जिहादी आतंकवाद का पुतला दहन किया – दामोदर मिश्र

केवल सच -पलामू
मेदिनीनगर – विश्व हिंदू परिषद के देशव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल पलामू के द्वारा जिला मुख्यालय मेदनीनगर के राजेंद्र चौक, उर्फ, छः मुहान पर उदयपुर के कन्हैया की हत्या के विरोध में आक्रोश पूर्ण विरोध प्रदर्शन कर के जिहादी आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री दामोदर मिश्र ने बताया कि राजस्थान के उदयपुर में दिन दहाड़े हिन्दू युवक कन्हैया लाल की दुकान में घुस कर जिहादी आतंकवादियों के द्वारा हत्या कर दी गई। हत्या के बाद जेहादी हत्यारों ने धमकी भरा विडीओ जारी कर के देश की संप्रभुता को चुनौती दी है। जिसे भारत की शांति प्रिय और राष्ट्र वादी जनता, विश्व हिन्दू परिषद _ बजरंग दल कभी बर्दाश्त नहीं करेंगें। भारत जैसे देश में बढ़ती हुई इस तालिबानी मानसिकता से विश्व हिंदू परिषद चिंतित है। भारत सरकार से परिषद मांग करती है, कि, इस तरह के कृत्य करने वालों पर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
आज के इस विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह राजीव कुमार सिंह, विश्व हिंदू परिषद पलामू के विभाग अध्यक्ष शिव प्रकाश, विभाग मंत्री कुमार गौरव, जिला अध्यक्ष उमेश कुमार अग्रवाल, जिला मंत्री दामोदर मिश्र, बजरंग दल संयोजक संदीप कुमार दास, मेदनीनगर नगर बजरंग दल संयोजक विवेक कुमार चौबे, भारतीय जनता पार्टी से.अविनाश सिंह उर्फ छोटे, सोमेश सिंह, संजय सिंह, विहिप के सह मंत्री अमित तिवारी, सत्येंद्र सिंह, भोला अग्रवाल, आशीष चौरसिया, दीपक कुमार, संदीप कुमार गुप्ता, रंजन कुमार, नवनीत शर्मा, सुभाय राज, शशि भूषण मिश्र, ऋषि सिंह, पाटन विहिप अध्यक्ष रामब्रत सिंह, चैनपुर से आनंद कुमार चौरसिया, साहिल चौरसिया, नागेंद्र चौरसिया, विशाल कुमार, सोनू विश्वकर्मा, गोपाल तिवारी, शांति पाण्डेय, अमलेश पासवान इत्यादि बड़ी संख्या में सनातन धर्मावलंबी और विभिन्न संगठनों के सम्मानित कार्यकर्ता सामिल थे।