राज्य

जमशेदपुर, टीम म्यूजिकलॉजी 14अगस्त को शाम 6 बजे से माइकल जॉन ऑडिटोरियम में अपनी तीसरी वर्षोगाठ मना रहा है।।…

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर : टीम म्यूजिकलॉजी 14अगस्त को शाम 6 बजे से माइकल जॉन ऑडिटोरियम में अपनी तीसरी वर्षोगाठ मना रहा है. 77 वा स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पे ये कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में हमारे सेना के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी सिरकत करेंगे और कुछ सैनिक भी सिरकत करेंगे. कार्यक्रम में कुछ देश भक्ति गीतों के साथ बहुत ही शानदार चुनिंदा पुराने और नये बॉलीवुड के गाने भी रहेंगे. मैं महिधार श्याम हमारे समस्त जमशेदपुर वासियो से आग्रह करूंगा की इस कार्यक्रम में आये और हमारे टीम को आशीर्वाद दे और साथ ही जबरदस्त गाने का लुफ्त उठाये. टीम कुछ इस प्रकार है. महिधार श्याम, संगीता दुबे, महिधार शेखर, पिजूश चक्रबिर्टी, अमिताभ विद्यार्थी, संतोष कुमार, सुनैना जी, मरहूसाल पूर्ति, शिव जी, गौतम गोराई, महेश जी, मालाकार साहेब, अन्थोनी जी, और संगीत वडक में, अरुण थापा, बीजू दादा, बिट्टू दादा, राजन स्वंय, लालतू भाई, जितेश भाई, गलेन भाई, राजा भाई, प्रदीप भाई एवं अन्य शामिल रहेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!