ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पेड़ लगाना है जीवन बचाना है। जल जीवन हरियाली लाना है…

विंध्याचल सिंह-1000 पेड़ लगाना है पर्यावरण बचाना है मुहिम पर साबित खिदमत फाउंडेशन और मानव अधिकार बक्सर इकाई के सभी सदस्यों ने मिलजुल कर इजरी में लगभग 500 पौधारोपण किया जिसमें सागवान आम अमरूद नारियल बांसवाड़ा नीम आदि के पेड़ लगाए गए इस अभियान को सफल बनाने के लिए डॉक्टर दिलशाद आलम के आह्वान पर नगर के भावी चेयरमैन निसार अहमद साबित रोहतास्वी नासिर आलम हरेंद्र कुमार यादव अशोक यादव मनोज पंडित उषा यादव मंगल पांडे सौरभ इम्तियाज अंसारी नसीम अंसारी मौजूद थे अपने वक्तव्य में पेड़ बचाओ भारत बचाओ का नारा लोगों ने लगाया वही साबित रोहतासवी ने अपने वक्तव्य में कहा कि शहर शहर गांव गांव पेड़ लगाना है भारत को जल जीवन हरियाली बनाना है मौके पर संस्था के तकरीबन 50 लोग मौजूद थे अभी लगभग 1000 लगाने का लक्ष्य है जिसमें बक्सर सहित अन्य स्थानों का चयन भविष्य में करके पेड़ लगाए जाएंगे

 

पेड़ लगाना है जीवन बचाना है। जल जीवन हरियाली लाना है । साबित खिदमत फाउंडेशन बक्सर और मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय बक्सर इकाई के तत्वाधान में आयोजित 1 हजार पेड़ हर वर्ष लगाना है के मुहिम में शामिल सभी सदस्यों का शुक्रिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!