प्रयास विशेष प्रशिक्षण केंद्र के लिए नामित शिक्षकों के प्रखंड स्तरीय चार दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन आज प्रखंड संसाधन केंद्र, उदवंतनगर मे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान, भोजपुर के द्वारा निरिक्षण किया गया |इस निरिक्षण में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, उदवंतनगर भी मौजूद रहीं |

breaking News ताजा खबर

गुड्डू कुमार सिंह –पदाधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों से प्रशिक्षण बिभिन्न पहलूओं की जानकारी प्राप्त की गयी |
ज्ञातव्य हो की अनामांकित एवं छिजीत बच्चों को चिन्हित विद्यालयों में 1सिनंबर से संचालित होने वाले प्रयास विशेष प्रक्षिशण केंद्र से जोड़कर विभिन्न गतिविधियों एवं कला के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने हेतु नामित शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 23अगस्त से संचालित है |

प्रशिक्षक नितिन कुमार एवं हरेराम भगत ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के चिन्हित विद्यालयों के नामित शिक्षकों को गतिविधियों और कला आधारित शिक्षण के सम्बन्ध में करके जानकारियां दी जा रही है जिसमे अकाउंटेंट राधेश्याम ओझा जी ,संतोष सिंह, जे सी बोस, कुंदन, अशोक जी, बंटी, सुरेंद्र सिंह का मुख्य सहियोग मिला।