ब्रेकिंग न्यूज़भोजपुरराज्य
मेन्टेनेन्स कार्य को ले 19 से 22 अप्रैल तक सुबह 7 बजे से चार घंटा चाँदी फीडर से बाधित रहेगी विजली आपूर्ति।।….

गुड्डु कुमार सिंह-गडहनी। पावर सब स्टेशन गडहनी अन्तर्गत चाँदी फीडर से चार दिनो तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगा।जानकारी देते हुए कनीय विद्युत अभियंता रवि शंकर शर्मा ने बताया कि 11 केवी चाँदी फीडर से सुबह के 7 बजे से दिन के ग्यारह बजे तक मेन्टेनेन्स कार्य को लेकर व बिजली के तार मे सटे पेड पौधे की छटनी को लेकर चार घंटा के लिए 19 से 22 अप्रैल तक शटडाउन रहने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगा।इस दौरान धंधौली बालबाँध बहरी सोहरी काउप पथार मथुरापुर हरपुर चाँदी करनौल बडींहा नीमीटोला बाबुबाँध कल्याणपुर बजेन इंग्लिश टोला ठेंगवा सहित कई गाँव प्रभावित रहेगा।