हेमंत सोरेन सरकार की विदाई तय :- मंत्री श्रवण कुमार।…
मनीष कुमार कमलिया/ बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के चंद्रवतीनगर गोपालनगर सोनारी गुरू नानक नगर खूंटाडीह उंलियान मेडिकल बस्ती सहित कई इलाकों का भ्रमण कर एन डी ए समर्थित जदयू प्रत्याशी सरयु राय को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया। जनता जनार्दन ने भ्रमण के क्रम में अपनी बदहाली का बखान करते हुए कहा कि हमलोग बिगत पांच वर्षो में हमलोग की बदहाली का दंश झेल रहें हैं गरीब को न कोई देखने वाला न सुनने वाला है सरकार हर क्षेत्रों में विफल साबित हो गई है। झारखंड में बेरोज़गारी से त्रस्त हैं झारखंड सरकार के कई विभागों में लाखों रिक्तियों को भरने का कोई ध्यान तक नहीं दे पाई है।संविदा पर चिकित्सा पदाधिकारी को बहाल कर सरकार डाक्टरों के साथ मजाक कर रही है। सरकारी दफ्तरों में बिन चढ़ावा के काम नहीं हो पा रहें हैं और वर्तमान में क्षेत्र के विधायक और सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता काम करने के बजाय जनता को दिग्भ्रमित कर रहें हैं झूठ का ढिंढोरा पीट रहें हैं जमशेदपुर की जनता सब जा रही है देख रही है सरकार के द्वारा जन कल्याणकारी कामों पर ध्यान न देकर जनता को ठगने का काम कर रही हैं झारखंड के लोगो डबल इंजन की सरकार की जरूरत है जहां सबका साथ सबका विकास वाले मूलमंत्र पर कार्य हो रहा है।लोगों ने बताया कि वर्तमान विधायक जीतने के बाद कम दिखाई देते हैं गिने चुने लोगों के कहने पर कार्य करते हैं हमलोग सरयु राय को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का संकल्प लें चुके हैं वे हमलोग के हर सुख दुख में शरीक होते हैं समस्याओं को सुनकर समाधान कराने का भरसक प्रयास करते हैं जमशेदपुर की कई मूल भूत समस्याओं को लेकर आंदोलनरत रहते हैं आवाज को मजबूती से सदन में उठाते हैं पूरें झारखंड में भ्रष्टाचार के कई मामलों का उजागर करते हैं जनहित में हमेशा कार्य को करते हैं सबकी सुनते हैं वहीं वर्तमान विधायक के गुर्गों के हमलोग को डराया जा रहा धमकाया जा रहा है हमलोग डरने वाले नहीं हैं डंके के चोट पर सरयू राय को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनायेंगे और उनके आतंक का खात्मा हो जायेगा और बिहार के तर्ज पर झारखंड में हर घर को नल का जल हर घर को पक्की नली गली हर खेत को पानी हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ना हर घर को बिजली पर काम करेगी की डबल इंजन की सरकार।मंत्री श्रवण कुमार ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि हर कार्यकर्ता बुथ जीतों चुनाव जीतों के मिशन पर मजबूती से लग जायें कोई भी चुनाव उम्मीदवार नहीं लडता है पार्टी का कार्यकर्ता चुनाव लडता है प्रचार आज समाप्त हो गया है आप अपने अपने बुथ पर सक्रिय होकर एन डी ए पक्ष में मतदान कराने को मुस्तैद रहें एक एक वोट महत्वपूर्ण है।इस अवसर पर रोहेल रंजन शुभानंद मुकेश जदयू नेता किसान प्रकोष्ठ के त्रिनयन कुमार जदयू नालन्दा के मुख्य प्रवक्ता डा धनंजय कु देव शैलेन्द्र महतों शैलेश कुमार सुमित कुमार अनूप सिंह पटेल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।