दीघा विधान सभा की भासपा प्रत्यासी श्रीमती माया श्रीवास्तव की जनसंपर्क अभियान बदस्तूर जारी है।

रंजीत कुमार सिन्हा: -आज उन्होंने दीघा हाट, कुर्जी, निराला नगर -आज उन्होंने दीघा एवंगर्दनीबाग, अलकापुरी,दमारिया के छेत्रो का दौरा किया और मतदाताओं से अपने पच्छ में वोट पूछा।जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि यदि सुभाषण बाबू बिहार में विकाश की लहर चली गई तो गरदनीबाग के इलाके में आज चलने के लिए सरक क्यों नहीं।दीघा हाट और आस पास पास के रहने बाले लोग आज भी मूल भुत सुधाओं से परे क्यों।भाजपा जदयू की डबल इंजनली सरकार आज बिहार की जनता को यह कह कर डरा क्यों रही है कि यदि विपचे की सरकार बनी तो लालू यादव की जंगल में आ जाएगी।जनता को डराना अपने आप मे यह साबित करता है कि वर्तमान सरकार दरी हुई है क्यों उसने पिछले दश वर्स में क्रांतिकारी के शिवा कुछ नहीं किया।यदि लालू के 15 साल जंगल राज था तो केवल मुख्य मंत्री की कुर्सी बरकरार रखने के लिए 2014 में वे लालू के साथ सरकार क्यो कर बनाये और पुनः सृजन स्कला में फंसने के बाद अपनी मुख्य मंत्री की कुर्सी बचाने और जेल जाने के डर से पुनः भाजपा बालों का दामन क्यो थाम लिया।नीतीश जी जब तक जनता को साइकिल योजना और पोशाकयोजना की बात कहने कर जनता को भराने का काम करोगे आपकी कहानी समाप्त हो गयी है जनता आपकी नौटंकी से ऊब चुकी है।कुर्सी खाली करो माया विकाश की गंगा बहाने आ रही है।