अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

प्रमंडलीय आयुक्त पटना ने प्रमंडल स्थित सभी जिलाधिकारी से कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम की प्रगति की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की..

प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल ने प्रमंडल स्थित सभी जिला अधिकारी से कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम की प्रगति की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की।

  • सभी जिलाधिकारी को जांच कार्य में तेजी लाने तथा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का दिया निर्देश।
  • न्यू गार्डिनर एवं राजवंशी नगर अस्पताल में ट्रू-नैट मशीन से जांच कार्य शुरू कराने तथा लैब टेक्नीशियन की प्रतिनियुक्ति करने का दिया निर्देश।
  • आइसोलेशन केंद्रों की सशक्त एवं प्रभावी मॉनिटरिंग का दिया निर्देश।

पटना/त्रिलोकीनाथ प्रसाद, प्रमंडलीय आयुक्त, पटना ,श्री संजय कुमार अग्रवाल ने प्रमंडल के सभी जिलाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव कार्य की प्रगति की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिया।प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी जिला अधिकारी को जांच कार्य में तेजी लाने, प्रतिदिन आंकड़ा संधारित करने तथा प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया। जिलावार समीक्षा के उपरांत आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी को सैंपल कलेक्शन/जांच कार्य एवं रिपोर्टिंग वर्क के कार्य में समन्वय स्थापित कर Rtpcr/True nat विधि से सैंपल जांच कार्य में तेजी लाने तथा गुणवत्ता बहाल रखने का निर्देश दिया।प्रमंडलीय आयुक्त ने एडमिट एवं डिस्चार्ज मामलों की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है।इसके लिए टीम फॉर्मेशन कर प्रतिदिन समीक्षा करने एवं सुधार लाने का निर्देश दिया।आयुक्त ने प्रत्येक जिला में फ्लू कॉर्नर पर डॉक्टर कंसल्टेशन की व्यवस्था करने तथा संदिग्ध मरीजों की जांच कराने का निर्देश दिया।प्रमंडलीय आयुक्त ने पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कार्य में तेजी लाने तथा तिथि वार सूची तैयार करने का निर्देश दिया है।उन्होंने पॉजिटिव मामले पाए जाने पर त्वरित रूप से कंटेनमेंट जोन तथा आवश्यकतानुसार बफर जोन बनाने का निर्देश सभी जिला अधिकारी को दिया है।उन क्षेत्रों में बैरिकेडिंग करने तथा सैनिटाइज करने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।प्रमंडलीय आयुक्त ने नगर निगम क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।इसके लिए टीम बनाने तथा कार्य आवंटित कर अतिशीघ्र कार्य पूरा करने का निर्देश दिया ।पटना के न्यू गार्डिनर एवं राजवंशी नगर अस्पताल में ट्रू-नैट मशीन से जांच प्रारंभ हो गई है।आयुक्त ने जिलाधिकारी पटना को अस्पताल में लैब टेक्नीशियन की प्रतिनियुक्ति कर जांच कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी को आइसोलेशन सेंटर की साफ-सफाई से लेकर स्वास्थ्य सुविधा का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।डॉक्टर, नर्स केंद्र का लगातार विजिट कर स्वास्थ्य सेवा की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, नालंदा के जिला पदाधिकारी तथा आयुक्त कार्यालय से क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी श्री सत्यनारायण यादव, आयुक्त के सचिव श्री एसएन कैशर, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य श्री शैलेश कुमार, प्रभारी उप निदेशक जनसंपर्क श्री प्रमोद कुमार, क्षेत्रीय मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी श्रीमती ऋतु राय आदि संबद्ध थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button