ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना : प्लाज्मा दान करने वालों को दधीचि देहदान समिति देगी एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि-उपमुख्यमंत्री

एम्स पटना के साथ जयप्रभा, पारस, महावीर कैंसर संस्थान, व भागलपुर मेडिकल काॅलेज अस्पताल को भी प्लाज्मा बैंक खोलने की अनुमति।

पटना/त्रिलोकीनाथ प्रसाद, दधीचि देहदान समिति, बिहार की ओर से ‘विश्व अंगदान दिवस’ पर आयोजित वर्चुअल आयोजन में प्रदेश भर के एक हजार से ज्यादा समिति सदस्यों को सम्बोधित करते हुए समिति के संरक्षक व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा दान करने वालों को समिति की ओर एक हजार रुपये प्रोत्साहन के तौर पर दिया जाएगा।राज्य सरकार की ओर से भी प्लाज्मा दानकर्ताओं के लिए प्रोत्साहन राशि की शीघ्र घोषणा की जाएगी। पटना एम्स के साथ अब जयप्रभा, पारस अस्पताल, महावीर कैंसर संस्थान पटना व भागलपुर मेडिकल काॅलेज अस्पताल को भी प्लाज्मा बैंक खोलने की अनुमति दी गई है।श्री मोदी ने कहा कि जो लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, अगर वे कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा दान करने को इच्छुक हैं, तो दधीचि देहदान समिति वैसे लोगों से पूरे बिहार में सम्पर्क कर उनकी सूची बनाएगी और उन्हें प्लाज्मा दान करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।इस अवसर पर आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से डरने नहीं, सतर्क रहने की जरूरत है।कोरोना संक्रमितों में से मात्र 03 प्रतिशत को आक्सीजन, 02 प्रतिशत को आईसीयू व 01 प्रतिशत से भी कम को वेंटिलेटर की जरूरत पड़ती है।बिहार में कोरोना से मृत्युदर 01 प्रतिशत से भी कम है।85 प्रतिशत से ज्यादा संक्रमित 5 से 7 दिन के अंदर संक्रमणमुक्त हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 8 करोड़ 82 लाख की लागत से राज्य के 8 चिकित्सा महाविद्यालयों में चक्षु बैंक स्थापित करने का निर्णय लिया था जिनमें से आईजीआईएमस, पीएमसीएच पटना के साथ भागलपुर और गया में स्थापित हो चुका है, बाकी चार जगहों पर भी शीघ्र ही कार्यरत हो जाएगा।इस मौके पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, समिति के महासचिव बिमल जैन, दीधा के विधायक संजीव चैरसिया आदि भी उपस्थित रहे।इसके पूर्व एम्स पटना में कोरोना के नोडल चिकित्सक डा. संजीव, प्लाज्मा बैंक की प्रमुख डा. नेहा नेे प्लाज्मा दान तथा आईजीआईएमएस के डा. विभूति ने नेत्रदान के बारे में पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिए विस्तार से बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button