Uncategorizedदेशराज्य

तमिलनाडू की मुख्यमंत्री जयललिता मौत से बाज़ी हार गयी ।

15327432_10206076654315869_7032201358453804418_n     e45656ade3ba5e57c968fbeefc3dcfba

लंबे समय से बीमार चल रहीं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता मौत से लड़ते लड़ते जयललिता ने ली आखिरी साँसे ली हैं।जयललिता को अचानक रविवार की शाम को दिल का दौरा पड़ा।चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल से दोपहर को जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि वे अभी भी ECMO और दूसरे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं।उधर,मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एआईएडीएमके के एमएलए को अपोलो हॉस्पिटल बुलाया गया है।बताया जा रहा है कि पन्नीरसेल्वम को उत्तराधिकारी घोषित करने के लिए एमएलए को एफिडेविट पर साइन करने को कहा गया है।बता दें कि 68 साल की जयललिता की सोमवार तड़के 3:40 बजे एंजियोप्लास्टी की गई।डॉक्टरों ने अगले 24 घंटे बेहद अहम बताए हैं।एआईएडीएमके से निकाली गई सांसद शशिकला ने कहा,“लोग जानना चाहते हैं कि जयललिता जिंदा हैं या नहीं।उनकी सेहत को लेकर कोई ट्रांसपेरेंसी नहीं है,इस बीच तमिलनाडु के लिए कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस सेवा रोकी गई है।तिरुवन्नामलाई के पास बस पर पथराव की घटना सामने आई है।साथ ही चेन्नई में ट्रैफिक पुलिस ने अपोलो हॉस्पिटल जानेवाले रास्ते को बंद किया है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि हम लगातार अस्पताल के संपर्क में हैं।एम्स से 4-5 डॉक्टरों की एक टीम चेन्नई भेजी जाएगी।पार्टी प्रवक्ता सीआर सरस्वती ने बताया कि जयललिता की सोमवार सुबह दो बजे से चार बजे के बीच एनजियोप्लास्टी की गई है।जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जयललिता की हालत के बारे में जानकारी दी है।केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि जब भी राज्य सरकार को लगेगा कि वो कानून व्यवस्था को संभालने में सक्षम नहीं हैं तो केंद्र उनकी मदद को तैयार है।हम खुद फोर्स नहीं भेज सकते,जब तक कि मांग नहीं की जाती,वहीं नेल्लोर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी गई है।केरल-तमिलनाडु सीमा के निकट सुरक्षा बढ़ा दी गई है।स्थानीय पुलिस थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।बंगलुरु के संवेदनशील क्षेत्रों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button