District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

किशनगंज : नुपुर शर्मा के विरोध में सिरत कमिटी के द्वारा जुलूस निकाल किया विरोध, प्रदर्शनकारियों ने रोका ट्रेन एनएच 27 को आधा घंटा तक किया जाम।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उपजा विवाद थम नहीं रहा है। बुधवार को किशनगंज शहर में बीजेपी नेता के बयान के विरोध में जुलूस निकाली गई। जुलूस बढ़ते बढ़ते रुईधासा मैदान तक पहुंच गई। वहां से जुलूस मैदान के पास से गुजर रही रेलवे पटरी की ओर बढ़ गई तभी वहां से 15629 सियालदह एक्सप्रेस गुजर रही थी। जुलूस में शामिल प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को रोक दिया। कुछ लोग ट्रेन के पास खड़े हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। करीब आधे घण्टे तक ट्रेन ट्रैक पर ही रुकी रही। सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी रेलवे पटरी पर पहुंचे। पदाधिकारी ट्रेन रोककर पटरी प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे। काफी मशक्कत के बाद प्रदर्शन कर रहे लोग पटरी से हटे तो ट्रेन को किशनगंज रेलवे स्टेशन की ओर रवाना किया गया। लेकिन, ट्रेन के गुजर जाने के बाद प्रदर्शनकारी फिर से पटरी पर आ गए और विरोध करते हुए पटरी पर बैठ गए। प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के द्वारा लोगों को लगातार समझाने की कोशिश की जा रही है। लोग पटरी पर जमे हुए थे और पुलिस वाले पटरी खाली करने के लिए प्रदर्शनकारियों को मना रहे थे। जुलूस सुभाषपल्ली अंजुमन इस्लामिया से निकली शहर के विभिन्न मार्गों का परिभ्रमण करते हुए डीएम कार्यालय पहुची और राष्ट्रपति के नाम का पत्र जिलाधिकारी को सौपा। लेकिन इस बीच जुलूस में शामिल हुड़दंगियों ने बस स्टैंड ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन को जाम कर दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही रेल अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। आनन फानन में स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार और आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएम धर के नेतृत्व में आरपीएफ जवान तुरंत मौके पर पहुंच गए। लेकिन जीआरपी अधिकारी और जवानों ने घटनास्थल पर पहुंचने की जहमत तक नहीं उठाई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर उन्हें रेलवे लाइन से हटाकर आवागमन पुनः बहाल करा दिया। इस बीच यात्री भयभीत दिखे। यात्रियों को पहले तो समझ में ही नही आया की क्यों ट्रेन रुकी है लेकिन बाद में जब उन्हें समझ में आया सभी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखे। गौरतलब हो कि बीजेपी से निष्कासित नुपुर शर्मा के विरोध में सिरत कमिटी के द्वारा जुलूस निकालकर विरोध किया गया एवं गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री को सांसद डॉ मो जावेद आजाद, एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान, बहादुरगंज के एआईएमआईएम विधायक अंजार नईमी, किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन, पूर्व विधायक कमरुल होदा, राजद के वरिष्ठ नेता उस्मान गनी आदि ने मांग पत्र सौपा। एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता, एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, हेडक्वॉर्टर डीएसपी अजीत प्रताप सिंह चौहान, सीओ समीर कुमार, सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह, एसआई राहुल कुमार, कुणाल कुमार, एएसआई संजय कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button