District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा DEO, DPO, और BEO को BEST App के माध्यम से विद्यालय का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। विभागीय निर्देश मार्गदर्शिका के आलोक में माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को राशि व्यय हेतु चरणबद्ध प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया। एवं चयनित विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने हेतु विद्यालयवार आधारभूत संरचना, वर्गकक्ष, छात्र-छात्राओं का नामांकन एवं उपस्थिति, विषयवार शिक्षकों की संख्या, खेल मैदान, शारीरिक शिक्षक की उपलब्धता, पुस्तकालय आदि के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन की मांग की गई। डीएम के द्वारा रिडिंग मिशन-2022 के संबंध में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को क्वीज, सेमिनार आदि आयोजन का निर्देश दिया गया। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करने हेतु तिथिवार कार्यक्रम निर्धारित करने हेतु निर्देश दिया गया। नगर पंचायत एवं नगर परिषद् अन्तर्गत विद्यालयों के शौचालयों की सफाई संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी के सहयोग से कराने हेतु प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता को निदेशित किया गया। विद्यालयों के नल का जल की उपलब्धता हेतु सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता को कार्यपालक पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करने एवं विद्यालयों में नल का जल की उपलब्धता कराने हेतु निदेशित किया गया एवं अग्रिम राशि का समायोजना अविलम्ब कराने हेतु निदेशित किया गया। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पी०एम० पोषण, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button