देश
अरबिंद केजरीवाल का सच, झूठ बोलने में दी सबको मात
आप पार्टी के प्मख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरबिंद केजरीवाल राजनीति में झूठ बोलने के मामले में सबको मात दे रहे है. सर्जिकल स्ट्राइक के मामले में सबूत मांग कर लालू यादव को भी पीछे छोड़ चुके है. दिल्ली की जनता को यह बात अब समझ में आ रहा है की उसने चुनाव के वक्त भारत माता की जय जय करने वाला केजरीवाल अचानक अपना सुर कैसे बदल लिया और अब भारत माता की जय की राजनीति भी वोट के लिए करने लगा है. राजनीति के महापंडित योगेन्द्र यादव और अधिवक्ता प्रशांत भूषण को जिस प्रकार पार्टी से झूठ बोलकर बाहर निकाला सारी दुनिया जान चुकी है की केजरीवाल सिर्फ बबाल फैलाने वाला नेता है.