ताजा खबर

बिहार में बढ़ते अपराध और सांसद सुधाकर सिंह के साथ पुलिसिया व्यवहार कौन सा राज है: एजाज अहमद।..

सोनू कुमार/राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बढ़ते अपराध और सरकार के इकबाल समाप्त होने पर जो बातें कही है वह सच और सच्चाई पर आधारित है। इससे भाजपा और जदयू के नेता बौखलाहट में क्यों है।

इधर हाल के दिनों में अपराधियों के द्वारा आम-जनों की हत्याएं तो हो ही रही है, अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि हाल के दिनों में सात नेताओं की हत्या कर दी गयी और सरकार में बैठे हुए लोग रटा-रटाया वक्तव्य जारी कर परसेप्सन की राजनीतिक करते दिखाई देते हैं। और सरकार के स्तर से अपराधियों पर कार्रवाई की जगह तीन सांसदों को धमकी अपराधी और पुलिस के द्वारा दी गयी और इन मामलों पर कार्रवाई की जगह रामगढ़ का थानेदार बक्सर के सांसद श्री सुधाकर सिंह को जेब में रखने की बात कर रहे हैं इससे यह स्पष्ट हो गया है कि बिहार में शासन-प्रशासन अपराधियों पर कार्रवाई की जगह सांसद को धमकी देकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर कर रहे हैं, जब अपराध और अपराधियों पर कार्रवाई की मांग सांसद के द्वारा की जाती है तो उन्हें दो स्तर से डराकर जनता की बात करने से रोका जा रहा है। बिहार में इस तरह की परिस्थतियों का निर्माण करने वाले सिर्फ सत्ता और स्वार्थ का मजा ले रहे हैं, उन्हें आमजन और सांसदों के जिम्मेदारियों के प्रति चिंता नहीं है। इन्होंने सरकार से ऐसे थानेदार और अपराध को संरक्षण देने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button