घटना/दुर्घटनाब्रेकिंग न्यूज़

आमने सामने की टक्कर में आठ छात्र समेत चालक भी जख्मी।….

गुड्डू  कुमार सिंह आरा/चरपोखरी थाना क्षेत्र के धनौती मोड़ के समीप हबटेक कम्प्यूटर सेन्टर से कम्प्यूटर क्लास कर ई रिक्सा सें अपने गाँव लौट रही दो छात्र व् ६हः छात्रा अमने सामने की टक्कर में धनौती मोड के समीप बुरी तरह जख्मी हो गई । वहा मौजूद ग्रामीणों कें सहयोग सें सभी जख्मी छात्र छात्राओं को पीरो अस्पताल पहुंचाया गया ,जहां प्राथमिक उपचार कराया गया जा रहा है ।जिसमे दो गम्भीर रूप से घायल छात्राओं में ठकुरी गाँव प्रियदर्शनी कुमारी व मधु कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद आरा रेफर कर दिया गया है। वही ठकुरी निवासी खुशबु कुमारी ,घुब्रडिहा निवासी मनीषा कुमारी ,ठकुरी निवासी निशु कुमारी ,पडरिया निवासी मुस्कान कुमारी ,मदरहा निवासी मुन्ना कुमार ,मदरहा निवासी सोनू कुमारी का ईलाज पीरो अस्पताल में कराया जा रहा है । जब्कि हबटेक कम्प्यूटर के ई रिक्सा जख्मी चालक का निजी अस्पताल ईलाज कराया जा रहा है ,छात्रों के अनुसार सामने से आ रही लाल रंग के डिजायर गाडी के ओवरटेक कर ट्रक से पास लेने के चक्कर में इ रिक्सा में सामने से ट्क्कर मार कर फरार हो गया ,ग्रामीणों के सूचना पर पीरो थाना की पुलिस को चालक समेत जब्त कर लिया गया है।हबटेक कम्प्यूटर के निर्देशक बरूण कुमार अस्पताल पहूँच घायल छात्र छात्राओं का जायजा ले बेहतर ईलाज के लिए आरा भेजा रहा था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!