District Adminstrationब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : भारत सरकार के अपर सचिव की अध्यक्षता में नीति आयोग से संबंधित प्रगति एवं उपलब्धि की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित।

अररिया/अब्दुल कैय्यूम, भारत सरकार के अपर सचिव हुकूम सिंह मीणा की अध्यक्षता में नीति आयोग से संबंधित प्रगति एवं उपलब्धि की समीक्षा को लेकर समाहरणालय स्थित परमान सभागार में विशेष बैठक आहूत की गई। बैठक में संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों एवं कर्मियों ने भाग लिया। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास मनोज कुमार भी उपस्थित थे। बैठक में विभागवार संबंधित मामलों की बारी-बारी से समीक्षा की गयी। शिक्षा विभाग से संबंधित मामलों की समीक्षा के क्रम में अपर सचिव द्वारा सरकारी विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिये प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ विद्यालय से छात्रों के ड्रॉप ऑउट रेट को कम करने के लिए उचित माहौल का निर्माण करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य संबंधी मामलों की समीक्षा के क्रम में अपर सचिव ने कहा कि बीते वर्षों की तुलना में स्वास्थ्य सूचकांकों में गुणात्मक सुधार हुआ है। इसे और बेहतर बनाने की जरूरत है। गर्भवती महिलाओं के चार एएनसी जांच में हाल के दिनों में काफी सुधार हुआ है। शत प्रतिशत एएनसी सुनिश्चित कराना हमारा उद्देश्य है। आईसीडीएस से संबंधित मामले की समीक्षा के क्रम में अपर सचिव ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों में कुपोषण संबंधी मामलों की समुचित जांच व रियल डेटा मॉनेटरिंग सिस्टम को मजबूत करने का निर्देश दिया गया। वित्तीय समावेशन से जुड़े मामलों पर उन्होंने संतोष जाहिर किया। अपर सचिव ने कहा कि जिले में कृषि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये अपार संभावनएं मौजूद हैं। कृषि विकास के लिये गंभीर प्रयास पर उन्होंने बल दिया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि क्षेत्र के विकास के लिये लगातार जरूरी पहल किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीति आयोग के मानकों के अनुरूप विकासात्मक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ ने अपर सचिव को जिले में संचालित हर कदम बढ़ते कदम अभियान के विभिन्न पहलू व इससे जुड़े उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button