किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़
किशनगंज से बरामद हुआ बंगाल से चोरी हुआ ट्रैक्टर
किशनगंज,19मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बंगाल के हरीरामपुर से चोरी हुए एक ट्रैक्टर को किशनगंज पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है। यह ट्रैक्टर शहर के घोड़ामारा इलाके में सड़क किनारे खड़ा पाया गया। हरीरामपुर से आई पुलिस टीम को ट्रैक्टर सौंप दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर की चोरी 6 मई को हरीरामपुर से हुई थी। ट्रैक्टर मालिक की लिखित शिकायत पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले की जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई कि ट्रैक्टर को किशनगंज में छिपा कर रखा गया है।
बंगाल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए किशनगंज पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद संयुक्त कार्रवाई में घोड़ामारा से ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।